सितारा यासीन पाकिस्तान की एक मशहूर यूट्यूबर हैं और उन्होंने अपने चैनल पर खुद की इमोशनल कहानी शेयर की है. सितारा के पति ने दो शादियां की हैं. उन्होंने अपने कई वीडियो में पति की दूसरी पत्नी का जिक्र किया है. एक वीडियो में उन्होंने बताया है कि दूसरी पत्नी के घर आने पर उन्हें क्यों दिक्कत हो रही है. वह एक वीडियो के शुरुआत में लोगों की कही बातें बताती हैं. सितारा कहती हैं कि लोगों ने उनसे कहा है कि तुम्हारा पति केवल तुम्हारा नहीं है. इस वीडियो में वह काफी भावुक दिखाई देती हैं. हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि सितारा के पति की उम्र उनसे काफी ज्यादा लग रही है.
यूट्यूब पर हैं लाखों सब्सक्राइबर्स
सितारा के वीडियो को लाखों लोग पसंद करते हैं. सितारा के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें उन्होंने अपनी परिवारिक लाइफ शेयर की है. एक वीडियो में वह बताती हैं कि उनके पति अपनी दूसरी पत्नी को उनके साथ रहने के लिए घर लाते हैं, जिससे उनके लिए मुश्किलें काफी बढ़ जाती हैं. सितारा बोलती हैं कि उन्होंने साथ में रहने की काफी कोशिश की लेकिन ये मुश्किल है. सितारा अपनी कहानी अपने यूट्यूब चैनल पर बताती हैं. उनके 8 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. उनका कहना है कि वह अपने पति की पहली पत्नी हैं. वहीं वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहने के लिए भी चला जाता है.
अपने वीडियो में वह बताती हैं कि क्यों वह चाहती हैं कि उनकी सौतन उनके साथ न रहे. सितारा के इंस्टाग्राम पर भी एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह यहां अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. यूट्यूब चैनल पर उन्होंने रिश्ता पक्का होने से लेकर शादी तक के व्लॉग पोस्ट किए हैं. हालांकि, अन्य वीडियो में सितारा, पति की दूसरी पत्नी के साथ खुद की लाइफ एडजस्ट करती हुई दिखाई देती हैं.