सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो उस देश के हालात को सामने ला देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो पड़ोसी मुल्क से वायरल हो रहा है, जिससे लोग अंदाजा लगा सकते हैं की वहां के कानून और न्याय व्यवस्था का किसी को डर नहीं रह गया है.
दरअसल, इस वीडियो में एक पाकिस्तानी महिला मीडिया के सामने मुस्कुरा रही है. इस महिला पर आरोप है कि उसने तेज रफ्तार से SUV चलाते हुए दो लोगों की जान ले ली और तीन लोगों को घायल कर दिया. वहीं एक दूसरे वीडियो में वह यह कहते हुए दिख रही है कि 'तुम लोग मेरे बाप को नहीं जानते'. इस महिला के वायरल वीडियो पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं और भीड़ से घिरी इस महिला की मुस्कान पर सवाल उठा रहे हैं.
देखें वीडियो
वहीं एक दूसरे वीडियो में वो ये कहते हुए दिख रही है की तुम लोग मेरे बाप को नहीं जानते.
देखें वीडियो
कौन है ये पाकिस्तानी महिला
पाकिस्तानी समाचार वेबसाइट डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला का नाम नताशा दानिश है. जो पाकिस्तान के जाने-माने बिजनेसमैन दानिश इकबाल की पत्नी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 19 अगस्त को नताशा ने कराची के करसाज रोड पर अपनी टोयोटा लैंड क्रूजर से बाइक सवारों और पैदल चलने वालों को कुचल दिया था. इस पूरी घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी.
रिपोर्ट कहती है नताशा ने अपनी एसयूवी को मोड़ने की कोशिश करते हुए एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इसके बाद गाड़ी ने दो और मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी और फिर पलटकर एक खड़ी कार से जा टकराई. इस पूरे एक्सिडेंट की वजह से बाप-बेटी की मौत हो गई, जबकि कम से कम तीन अन्य लोग घायल हो गए.
सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं पाकिस्तानी
पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर नताशा दानिश छाई हुई हैं. एक यूजर ने बताया कि दो मौतों की जिम्मेदार होने के बावजूद, नताशा को पुलिस स्टेशन में सेल की बजाय एक ठंडे कमरे में रखा गया है. और यह सब उसके पैसे की वजह से हो रहा है. वहीं एक यूजर का कहना है अगर आरोपी कम अमीर होता, तो पुलिस का व्यवहार पूरी तरह से अलग होता.