पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर शाहवीर जैफ्री को इंटरनेट पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने एक फनी टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए तकिए से पत्नी का गला दबाने की कोशिश की. इस वीडियो की तुलना लोगों ने घरेलू हिंसा से कर दी. बाद में यह ट्विटर पर भी वायरल हो गई. यहां इसे निशत नाम के यूजर ने शेयर किया है.
इस वीडियो को उन्होंने 17 अप्रैल को शेयर किया था, जिस पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. इसमें शाहवीर को तकिए से पत्नी का गला दबाने की कोशिश करते देखा जा सकता है.
हालांकि उन्हें पता चलता है कि जिस तरफ वह तकिए को प्रेस कर रहे थे, वहां पत्नी के पैर हैं. फिर उनकी पत्नी उन्हें ऐसा करते पकड़ लेती है. इसके बाद वो ये तकिया पत्नी के सिर के नीचे रख देते हैं. उन्होंने एक फनी वीडियो के तौर पर इसे बनाया है. लेकिन यही बात लोगों को पसंद नहीं आई.
41.3k likes on a video where tiktoker, Shahveer Jafry, chokes his wife as a joke in a country where domestic violence is rampant, where women ACTUALLY get killed by their husbands! My blood is boiling pic.twitter.com/goDLfwc4DE
— Nishat (@nishat218) April 17, 2023
लोग घरेलू हिंसा से कर रहे तुलना
वीडियो को फिल्ममेकर और सोल सिस्टर्स पाकिस्तान की फाउंडर कंवल अहमद ने भी शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, 'एक ऐसा देश जहां हर साल घरेलू हिंसा की वजह से हजारों महिलाओं को मारा जाता है- मशहूर यूट्यूबर को पत्नी का गला दबाना 'फनी' लगता है.'
In a country where thousands of women are killed every year from domestic violence - famous YouTubers find it “funny” to make a reel around choking your wife. #ShaveerJafry pic.twitter.com/O555xSMXwr
— Kanwal Ahmed (@kanwalful) April 17, 2023
जहां कुछ लोग ऐसा करने पर शाहवीर की आलोचना कर रहे हैं, तो नहीं कुछ लोगों ने उनका सपोर्ट भी किया है. इन लोगों का कहना है कि ऐसे वीडियो के लिए शाहवीर के साथ ही उनकी पत्नी भी जिम्मेदार हैं. दोनों अपनी मर्जी से वीडियो बना रहे थे.
एक यूजर ने लिखा, 'मैं शाहवीर को सपोर्ट नहीं करती. इसका कोई मतलब नहीं है. चूंकि मैं इन्हें कई सालों से देख रही हूं, यह एक अच्छे शख्स लगते हैं. लेकिन ये वीडियो परेशान करने वाला है और उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए वह कैसा कंटेंट दिखा रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें ये फनी लगता है, जो असल में नहीं है.'
I won’t support shahveer, there is no justification. But as far as I have seen him all these years, he seems to be a nice guy. This however is disturbing and he must rethink where his content is going. I think he thought it funny when in actuality it’s not
— Azqa🇵🇰🇵🇸 (@azqarbon) April 17, 2023
This is just awful!
— Shariq Tariq (@ShariqTariq1) April 17, 2023
Very disappointing content
— Abdul Aziz - Noman (@nomanaziz83) April 18, 2023
एक अन्य यूजर ने कहा, 'यह केवल भयानक है.' एक और यूजर का कहना है, 'भगवान, इस तरह के कंटेंट से उन लोगों को ठेस पहुंचती है, जो इससे गुजरे हैं. हर चीज मजाक नहीं है. मुझे उम्मीद है कि इन्होंने सबक सीख लिया होगा.'