scorecardresearch
 

फनी VIDEO बनाने के लिए पाकिस्तानी यूट्यूबर ने की पत्नी का गला दबाने की कोशिश, भड़के लोग

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के एक यूट्यूबर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह अपनी पत्नी का गला दबाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो उन्होंने टिकटॉक के लिए बनाया था.

Advertisement
X
पाकिस्तानी यूट्यूबर पर भड़क रहे लोग (तस्वीर- ट्विटर)
पाकिस्तानी यूट्यूबर पर भड़क रहे लोग (तस्वीर- ट्विटर)

पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर शाहवीर जैफ्री को इंटरनेट पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने एक फनी टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए तकिए से पत्नी का गला दबाने की कोशिश की. इस वीडियो की तुलना लोगों ने घरेलू हिंसा से कर दी. बाद में यह ट्विटर पर भी वायरल हो गई. यहां इसे निशत नाम के यूजर ने शेयर किया है.

Advertisement

इस वीडियो को उन्होंने 17 अप्रैल को शेयर किया था, जिस पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. इसमें शाहवीर को तकिए से पत्नी का गला दबाने की कोशिश करते देखा जा सकता है.

हालांकि उन्हें पता चलता है कि जिस तरफ वह तकिए को प्रेस कर रहे थे, वहां पत्नी के पैर हैं. फिर उनकी पत्नी उन्हें ऐसा करते पकड़ लेती है. इसके बाद वो ये तकिया पत्नी के सिर के नीचे रख देते हैं. उन्होंने एक फनी वीडियो के तौर पर इसे बनाया है. लेकिन यही बात लोगों को पसंद नहीं आई.

लोग घरेलू हिंसा से कर रहे तुलना

वीडियो को फिल्ममेकर और सोल सिस्टर्स पाकिस्तान की फाउंडर कंवल अहमद ने भी शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, 'एक ऐसा देश जहां हर साल घरेलू हिंसा की वजह से हजारों महिलाओं को मारा जाता है- मशहूर यूट्यूबर को पत्नी का गला दबाना 'फनी' लगता है.'

Advertisement

जहां कुछ लोग ऐसा करने पर शाहवीर की आलोचना कर रहे हैं, तो नहीं कुछ लोगों ने उनका सपोर्ट भी किया है. इन लोगों का कहना है कि ऐसे वीडियो के लिए शाहवीर के साथ ही उनकी पत्नी भी जिम्मेदार हैं. दोनों अपनी मर्जी से वीडियो बना रहे थे.
 
एक यूजर ने लिखा, 'मैं शाहवीर को सपोर्ट नहीं करती. इसका कोई मतलब नहीं है. चूंकि मैं इन्हें कई सालों से देख रही हूं, यह एक अच्छे शख्स लगते हैं. लेकिन ये वीडियो परेशान करने वाला है और उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए वह कैसा कंटेंट दिखा रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें ये फनी लगता है, जो असल में नहीं है.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'यह केवल भयानक है.' एक और यूजर का कहना है, 'भगवान, इस तरह के कंटेंट से उन लोगों को ठेस पहुंचती है, जो इससे गुजरे हैं. हर चीज मजाक नहीं है. मुझे उम्मीद है कि इन्होंने सबक सीख लिया होगा.'

सुर्खियों में आए इस यूट्यूबर की द‍िलचस्प है कहानी

Advertisement
Advertisement