आज के समय में सोशल मीडिया ऐसी चीज है जो रोतो रात किसी को फेमस और जरा देर में बदनाम करने की ताकत रखती है. इसी सोशल मीडिया पर कई अच्छे बुरे वीडियो वायरल होते हैं जो आम लोगों के लिए भले टाइमपास हों लेकिन किसी खास की जिंदगी दांव पर लगा देते हैं.
लीक हुआ पाकिस्तानी यूट्यूबर का प्राइवेट वीडियो
बीते दिनों यहां कुल्हड़ पिज्जा कपल का प्राइवेट वीडियो वायरल हुआ था जिससे साइबर सुरक्षा सवालों घेरे में आ गई थी. इसी तरह अब पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार अलीजा सहर अपने एक प्राइवेट वीडियो को लेकर मुसीबत में फंस गईं हैं. उन्होंने वीडियो को लेकर पुलिस और साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
वीडियो वायरल करने वाले को बुलाया 'कुत्ता'
लेकिन इस सब चीजों से परेशान सहर ने अब रोते- रोते एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सहर ने कहा कि 'सबको मेरा नमस्कार. मेरे बारे में आजकल काफी सारी बातें हो रही हैं. मैं आपको सब डीटेल में बताऊंगी. जिसने ये सब किया है उसके बारे में भी बताउंगी.' उन्होंने रोते हुए कहा- 'सुबह से शाम तक मैं मुल्तान में भटकती रही लेकिन साइबर क्राइम के तहत सपोर्ट किया गया लेकिन कोई भी एक्शन नहीं लिया गया.' सहर ने कतर में बैठे उस शख्स को कुत्ता कहकर बुलाया, जिसने वीडियो वायरल किया था.
यूट्यूबर ने कहा- 'जिन लोगों ने मुझे सपोर्ट किया है, उनका बहुत-बहुत शुक्रिया. मैं अपनी मेहनत की रोजी-रोटी खाती हूं और वो सब आप लोगों के सामने है. मुझे किसी ने ब्लैकमेल किया. मुझे किसी ने मेरे यूट्यूब चैनल के शुरुआती दिनों से ही जीने नहीं दिया. लोग मुझे परेशान करते रहे लेकिन मैं रुकी नहीं क्योंकि मेरे परिवार ने मुझे बहुत सपोर्ट किया.'
बता दें कि अलीज़ा सहर बतौर यूट्यूबर पाकिस्तान में एक मशहूर नाम है और अपने सोशल मीडिया कंटेंट के लिए जानी जाती है. वो ज्यादातर अपने घरेलू कामों का व्लॉग और टिकटॉक वीडियो बनाती थीं.
ऐसी ही मुसीबत में पड़ा था कुल्हड़ पिज्जा कपल
इसी तरह हाल में कुल्हड़ पिज्जा कपल नाम से फेमस पंजाब के सहज अरोड़ा और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर का प्राइवेट वीडियो भी सुर्खियों में आया था. जिसके बाद से कपल लंबे समय तक संभल नहीं सका और बाद में सहज ने रो- रोकर लोगों से उनके वीडियो को शेयर न करने की अपील की थी.