पैनासोनिक इंडिया ने चार नए मोबाइल कम्प्यूटिंग डिवाइस लॉन्च किए हैं. इन उत्पादों में टफपैड एफजेड-जी1 (Toughpad FZ-G1), टफपैड जेटी-बी1 (Toughpad JT-B1), जेटी-एच300 एचटी (Toughbook J-H300 HT) जेटी-एच320 एचटी (Toughbook JT-H320 HT) शामिल हैं.
कारोबारी जगत को ध्यान में रखकर बनाए गए इन टैबलेट्स में बेहद खास फीचर्स हैं:
Toughpad FZ-G1: यह विंडोज 8 पर चलने वाला दुनिया का पहला टैबलेट है, लेकिन इसे विंडोज 7 के तौर पर डाउनग्रेड करने का ऑप्शन भी है. इसमें थर्ड जेनरेशन का इंटेल कोर i5 प्रोसेसर है, जिसकी क्षमता 2.9 गीगा हर्ट्ज है. इसके अलावा Toughpad FZ-G1 में 10.1 इंच की एचडी स्क्रीन भी है. खास बात यह है कि इस टैबलेट पर धूल और पानी का कोई असर नहीं होता. यही नहीं चार फीट से गिरने पर भी इसकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इसकी कीमत 1,75,000 रुपये है.
Toughpad JT-B1: इस टैबलेट में 7 इंच की डिसप्ले स्क्रीन लगी है. इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज के साथ ओएमएपी 4460 प्रोसेसर लगा है. यही नहीं 5 फीट से गिरने पर भी यह सुरक्षित रहेगा. इसमें 16 जीबी फ्लैश स्पेस और 1 जीबी रैम की सुविधा दी गई है. इसमें भी पानी और धूल का कोई असर नहीं होगा. इसकी शुरुआती कीमत 69,000 रुपये रखी गई है.
इन दो टैबलेट्स के अलावा कंपनी ने Toughbook J-H300 HT और Toughbook JT-H320 HT भी लॉन्च किए हैं, जो पैनासोनिक के शॉक एब्जॉर्बिंग डिजाइन पर आधारित हैं.