सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो दीव के नगवा बीच का बताया जा रहा है, जहां पर गुजरात के जूनागढ़ का रहने वाला एक कपल रविवार सुबह एडवेंचर के इरादे से पहुंचा था. जहां उन्होंने पैरासेलिंग करने का फैसला किया. लेकिन इस दौरान उनके साथ ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को डरा दिया.
कपल कुछ देर तक हवा में कई मीटर तक ऊपर उड़ा फिर अचानक पैराशूट की रस्सी टूट गई और कपल सीधे समंदर में जा गिरा. तुरंत ही लाइफ गार्ड उन तक पहुंचे और सही-सलामत उन्हें समंदर से बाहर निकाला. इस हादसे के बाद कपल बुरी तरह से डर गया.
पैराशूट की रस्सी टूटी, समंदर में गिरा कपल
समंदर में चल रही मोटर बोट से पैराशूट पर पति-पत्नी आसमान में उड़ गए थे, फिर पैरासेलिंग का मजा ले रहे थे. तभी अचानक मोटर बोट से बांधी रस्सी टूट गई और दोनों समंदर में जा गिरे. हेल्थ वर्कर अजीत कथाड उनकी टीचर पत्नी को कुछ सेकेंड तक तो पता ही नहीं चला कि पैराशूट की रस्सी टूट गई और वो दोनों पानी में गिर रहे हैं.
उन्हें लगा कि हवा के तेज झोंके की वजह से पैराशूट हिल रहा है इसलिए वो नीचे की तरफ जा रहे है. लेकिन उनका छोटा भाई राकेश मोबाइल फोन पर अपने भाई और भाभी का वीडियो को बना रहा था. यह देखकर बुरी तरह से डर गया और हर तरफ चीख पुकार मच गई और गौताखोर उन्हें बचाने के लिए उन तक पहुंचे.
बाल बाल बची कपल की जान
वहीं इस घटना के बाद अजीत के छोटे भाई राकेश कथाड ने बताया कि वो उस वक्त बोट पर थे जब यह हादसा हुआ. जैसे ही भाई और भाभी के चिल्लाने की आवाज सुनी, मैं घबरा गया, मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं और कैसे उनकी मदद करूं. वे इतनी ऊंचाई से समंदर में गिर गए और मैं कुछ नहीं कर पाया.
@VisitDiu @DiuTourismUT @DiuDistrict @VisitDNHandDD
— Rahul Dharecha (@RahulDharecha) November 14, 2021
Parasailing Accident,
Safety measures in India,
and they said very rudely that this is not our responsibility. Such things happens. Their response was absolutely pathetic.#safety #diu #fun #diutourism #accident pic.twitter.com/doN4vRNdO8
इस घटना के बाद एडवेंचर कंपनी के मालिक मोहन लक्ष्मण ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि यह तीन साल में पहली बार है जब ऐसा हादसा हुआ. हालांकि हमारे प्रशिक्षित स्टाफ ने फौरन कपल का रेस्क्यू कर लिया. दूसरी तरफ, अजीत कथाड और उनके परिवार ने इस हादसे के लिए पैरासेलिंग सर्विस की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. इस घटना के बाद से भारत में एडवेंचर स्पोर्ट्स की सेफ्टी को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं.