प्रेम नगरी पेरिस इन दिनों दूसरी वजहों से चर्चा के केंद्र में आ गई है. प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पेरिस ने एक अजब-गजब पहल की है. पेरिस में सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को फ्री कर दिया गया है. यानी यहां आप टिकट लिए बिना ही बस, ट्रेन, मेट्रो आदि में सफर कर सकते हैं.
दरअसल, पिछले दस साल के दौरान पेरिस में प्रदूषण का स्तर कई गुणा बढ़ गया है. इस बार सर्दियों में पेरिस के पोल्यूशन का स्तर बहुत ज्यादा पाया गया है.
नोटबंदी के चलते दिल्ली का प्रदूषण हुआ कुछ कम, सड़कों पर वाहनों की संख्या हुई आधी
हालांकि दिल्ली की तरह ही पेरिस में भी पहले ऑड-इवेन गाड़ी की पॉलिसी लाई गई थी, पर यह कारगर उपाय साबित नहीं हुआ.
बता दें कि पेरिस में प्रदूषण की मुख्य वजहों में कार का धुंआ और घरों में जलाया जाने वाला वुड फायर है. दरअसल, पेरिस में सर्दियों के दौरान लोग घर को गर्म रखने के लिए लकडि़यां जलाते हैं.
भारी प्रदूषण के बीच हो रहे मैराथन पर दिल्ली हाईकोर्ट ने जताई हैरानी
हालांकि पेरिस में ऑड-इवेन नियम के दौरान प्रशासन ने पाया कि ज्यादातर लोग, परेशानी से बचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने लगे हैं. ऐसे में पेरिस प्रशासन द्वारा फ्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट पॉलिसी लाने के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि लोग ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट लेने के लिए प्रेरित होंगे.
नरसंहार जैसा है प्रदूषण, इस पर रोक जरूरीः दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली भी ले सबक
हालांकि पेरिस के प्रदूषण का स्तर दिल्ली के मुकाबले बहुत कम है. फिर भी पेरिस ने सर्तकता दिखाते हुए स्थिति को और गंभीर मोड़ पर जाने से पहले ही संभालने के लिए जरूरी कदम उठा लिए हैं. दिल्ली को भी इससे सबक लेनी चाहिए. दिल्ली सरकार ने भी दिल्ली में ऑड-इवन पॉलिसी लाकर पोल्यूशन को नियंत्रित करने का प्रयास किया, पर उसके बाद सारी सर्तकता और कोशिशें ठंढ़े बस्ते में चली गई.
दिल्ली में फैल रहा है केमिकल निमोनिया, प्रदूषण का खतरा नहीं हुआ है कम
दिल्ली को भी पेरिस की तरह प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए बड़े कदम उठाने होंगे. ऑड-इवेन के साथ-साथ कुछ और नियम भी लाने चाहिए.
दिवाली ने दिल्ली में बढ़ाया 20 गुना प्रदूषण