लंदन की सड़क के जोरदार ट्रैफिक के बीच में फंसा था एक तोता. एक आदमी उसे बचाने गया तो तोता गालियां बकने लगा. अपनी चोंच से उस आदमी को जख्मी भी कर दिया. इतना ही नहीं जब तोता डॉक्टर के पास पहुंचा तो उसने नर्स पर भी हमला कर दिया. फिलहाल यह बदमाश तोता कुछ शांत है और आराम कर रहा है.
आपको लगेगा कि ये गप्प है, मगर नहीं जॉर्ज नाम के अफ्रीकी तोते की सच्चाई है ये. जॉर्ज लंदन की एक व्यस्त सड़क पर भटक रहा था और गाड़ियों की रेंज में घूम रहा था. जब उसे बचाने वाला शख्स पास पहुंचा, तो जॉर्ज ने पकड़ में आते ही अंग्रेजी में गाली बकी, जिसका मतलब था बदतमीज दफा हो जाओ यहां से. इसके बाद जॉर्ज और भी अश्लील गालियां बकने लगा. मगर ड्राइवर ने उसे पकड़ कर अपनी कार में बंद कर दिया. इस दौरान जॉर्ज ने ड्राइवर की उंगली में काटकर जख्म कर दिया.
जब जॉर्ज वेटनरी डॉक्टर के क्लीनिक पहुंचा तो उसने फिर धमाल मचाना शुरू कर दिया. उसने जो भी स्टाफ सामने आया, उस पर अपने पंजों से हमला किया. जॉर्ज का इलाज करने वाली वेटनरी नर्स हायले थामसन के मुताबिक वो नर्वस था. कारों के बीच डरा हुआ था. इसीलिए इस तरह की हरकतें कर रहा था.