scorecardresearch
 

'हमें यहां से निकालो', प्लेन में लगी थी आग, अंदर ऐसा था मंजर... सामने आया वीडियो

सोचिए, प्लेन टेकऑफ के लिए तैयार हो, और अचानक उसमें आग लग जाए! अमेरिका की एक एयरलाइन में ऐसा ही डरावना नजारा देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
प्लेन में लगी थी आग, सामने आया अंदर का मंजर (Image Credit-@aviat
प्लेन में लगी थी आग, सामने आया अंदर का मंजर (Image Credit-@aviat

सोचिए, प्लेन टेकऑफ के लिए तैयार हो, और अचानक उसमें आग लग जाए! अमेरिका की एक एयरलाइन में ऐसा ही डरावना नजारा देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

बीते रविवार अमेरिका के जॉर्ज बुश इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट (ह्यूस्टन) पर एक बड़ा हादसा टल गया. यूनाइटेड एयरलाइंस का एक विमान न्यूयॉर्क जाने के लिए रनवे पर तैयार था, तभी उसके एक विंग में अचानक आग लग गई.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में 104 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स सवार थे. जैसे ही यात्रियों ने पंखों से निकलती आग देखी, प्लेन में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो में एक यात्री घबराते हुए चिल्लाते नजर आ रहा है-प्लीज, प्लीज, हमें यहां से बाहर निकालो!

इमरजेंसी स्लाइड से बचाए गए यात्री
ह्यूस्टन फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड और जेट ब्रिज की मदद से बाहर निकाला गया. वीडियो में यात्री टारमैक पर खड़े दिख रहे हैं, जबकि रेस्क्यू टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हैं. राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

क्यों लगी आग? अब तक साफ नहीं
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बयान जारी कर कहा कि यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट 1382 को टेकऑफ से ठीक पहले ही रोक दिया गया. आग लगने की असली वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है.

29 जनवरी 2025 को वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास बड़ा विमान हादसा हुआ. अमेरिकन एयरलाइंस का CRJ-700 जेट और अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक (H-60) हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए. टक्कर के बाद दोनों विमान पोटोमैक नदी में गिर गए. जेट में 64 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे, जबकि हेलीकॉप्टर में 3 लोग सवार थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement