कुछ लोग अपने मजे के लिए किसी दूसरे इंसान का दिन खराब करने से भी नहीं कतराते. ऐसे में बहुत से लोग बदतमीजी को चुपचाप सहन कर लेते हैं. लेकिन एक शख्स ने ऐसा नहीं किया. विमान में यात्रा करते समय उसकी पत्नी पर दो लोग हंस रहे थे. उसने उन दोनों से ऐसा बदला लिया, कि अब लोग उसे हीरो बोल रहे हैं.
शख्स ने रेडिट पर इस बारे में जानकारी दी है. उसने दावा किया कि सारी परेशानी तब शुरू हुई जब पत्नी के आगे वाली सीट पर बैठी महिला ने अपनी सीट को बेंड कर एकदम पीछे तक कर लिया. शख्स ने कहा कि वो आए दिन विमान यात्रा करते हैं और उन्हें मालूम है कि लोग चाहें तो अपनी सीट को पीछे तक कर सकते हैं. इसमें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन इस यात्री ने जानबूझकर ऐसा किया, जिसके बाद शख्स और उसकी पत्नी को दिक्कत होने लगी.
सीट को आगे पीछे कर रही थी महिला
उन्होंने कहा कि महिला ने उनकी पत्नी को परेशान करने के लिए 10 मिनट तक सीट को आगे पीछे किया. वो जितना परेशान कर सकती थी उसने उतना किया. महिला ऐसा करने के बाद अपने पति से हंसते हुए बात करने लगी. ऐसा लगा जैसे वो जानबूझकर ये सब कर रही है. उसे पता नहीं था कि वो जिसे परेशान कर रहे हैं, उसका पति भी विमान में साथ बैठा है.
पति ने कैसे लिया बदला
जब विमान लैंड हुआ, तो पोस्ट लिखने वाले इस शख्स ने अपनी पत्नी के साथ हुई बद्तमीजी का बदला लिया. उन्होंने बताया, 'मैंने उस आदमी (मजाक उड़ाने वाली महिला का पति) का रास्ता रोका. मैंने उसे जाने नहीं दिया और उसका सामान पकड़ लिया. दूसरे लोग भी विमान से उतरने को तैयार थे. फिर आखिर में उसकी पत्नी को पहले जाने दिया. वो लोग सबसे आखिर में विमान से उतरे. इससे वो आदमी बुरी तरह गुस्सा हो गया.'
क्या बोल रहे हैं लोग?
शख्स के इस पोस्ट को पढ़कर लोग उसकी काफी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने उसे बधाई देते हुए 'हीरो' कहा. जबकि एक अन्य यूजर ने कहा, 'खुद को दोष मत दो. कुछ लोगों में दूसरे के लिए तमीज और सम्मान नहीं होता... इससे मुझे चिढ़ होती है.' एक और यूजर ने कहा, 'बहुत सही किया बिग मैन. मुझे नफरत है, जब लोग विमान में बच्चों की तरह व्यवहार करते हैं. ऐसा लगता है कि वो कभी कहीं गए ही नहीं हैं. वो इस बदले के लायक थे. बहुत खूब.'