scorecardresearch
 

विमान को धक्का लगाने पर मजबूर हुए पैसेंजर्स, देखें VIRAL VIDEO

नेपाल (Nepal) से एक ऐसा वीडियो है जिसमें लोग हवाई जहाज को धक्का (Plane Video) लगा रहे हैं. एयरपोर्ट पर दर्जनों पैसेंजर्स ने धक्का देकर (Passengers Pushes Plane) प्लेन की पार्किंग कराई.

Advertisement
X
नेपाल में प्लेन को धक्का लगाते लोग
नेपाल में प्लेन को धक्का लगाते लोग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेपाल का है वायरल वीडियो
  • प्लेन को धक्का लगा रहे हैं लोग
  • टायर हो गया था पंचर

आपने दो पहिया या चार पहिया वाहनों को धक्का लगाते हुए लोगों को देखा होगा, लेकिन नेपाल (Nepal) से एक ऐसा वीडियो है जिसमें लोग हवाई जहाज को धक्का (Plane Video) लगा रहे हैं. एयरपोर्ट पर दर्जनों पैसेंजर्स ने धक्का देकर (Passengers Pushes Plane) प्लेन की पार्किंग कराई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं आखिर मामला क्या है.. 

Advertisement

दरअसल, ये घटना बीते दिन नेपाल के बाजुरा एयरपोर्ट (Bajura Airport) पर हुई. जहां हुमला जिले के सिमिकोट से आए तारा एयरलाइंस (Tara Airlines) के एक छोटे विमान ने एयरपोर्ट के रनवे पर लैंड किया. लेकिन तभी उसका टायर फट गया. 

पैसेंजर्स ने लगाया प्लेन में धक्का 

रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन का पिछला टायर फट गया था, जिसके कारण वह रनवे से हट नहीं पा रहा था. यह देखते हुए एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री प्लेन को रनवे से हटाने के लिए सुरक्षाकर्मियों के साथ शामिल हो गए. प्लेन को रनवे से हटाने के लिए पैसेंजर्स ने भी धक्का लगाया और उसे पार्किंग स्थल तक ले गए. 

इसलिए लगाना पड़ा धक्का 

दरअसल, जब तक विमान को पार्किंग तक नहीं पहुंचाया जाता तब तक कोई दूसरा विमान उस रनवे पर लैंड नहीं कर पाता. जबकि दूसरे विमान लैंडिंग की कतार में थे. ऐसे में जल्दी-जल्दी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लोगों की मदद से रनवे पर खड़े विमान को हटाने का फैसला किया ताकि रास्ता क्लियर हो सके. 

Advertisement

धक्का लगाने का वीडियो वायरल 

इसके बाद एयरपोर्ट कर्मियों और पैसेंजर्स ने मिलकर तारा एयरलाइंस के 9N AVE विमान को रनवे से पार्किंग तक धक्का देकर पहुंचाया. जिसके बाद रनवे खाली हुआ और दूसरे विमान लैंड कर सके. इस घटना को एयरपोर्ट पर मौजूद कुछ पैसेंजर्स ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया. 

Advertisement
Advertisement