सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक खड़े हुए जहाज पर आसमान से बिजली गिरती है. इस अद्भुत और खौफनाक नजारे ने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बिजली गिरते ही चारों तरफ चमक फैल जाती है. आइये जानते हैं बिजली गिरने के बाद विमान का क्या हाल होता है.
ब्राजील के साओ पाउलो गुआरुल्होस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक ब्रिटिश एयरवेज़ के विमान पर उस वक्त आकाशीय बिजली गिर पड़ी जब शहर में भयंकर आंधी और बारिश चल रही थी. यह खौफनाक घटना कैमरे में कैद हो गया.सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि मूसलधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली विमान के पास गिरती है, जिसे देखना रोमांचक और डरावना दोनों लगता है. सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना से चौंक गए। एक यूजर ने लिखा की यह नजारा डरावना होने के साथ अद्भुत भी है. वहीं, दूसरे ने चिंता जताते हुए कहा की खुशी है कि कोई घायल नहीं हुआ, प्रकृति वाकई अप्रत्याशित होती है.
देखें वीडियो
प्लेन को नहीं पहुंचा नुकसान
घटना के बाद विमान की पूरी जांच की गई और छह घंटे की देरी के बाद उड़ान भरने की अनुमति दी गई.रिपोर्ट के मुताबिक, जब प्लेन पर बिजली गिरती है, तो आमतौर पर यात्रियों को कोई नुकसान नहीं होता क्योंकि विमान को इस तरह से डिज़ाइन किया जाता है कि वह बिजली के प्रभाव को सह सके. यहां समझें कि ऐसे कैसे होता है.प्लेन की बाहरी परत, जिसे आमतौर पर एल्युमिनियम या अन्य चालक धातु से बनाया जाता है, बिजली को बाहर ही बहा देती है. यह बिजली विमान के अंदर नहीं जाती.
विमान के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और ईंधन टैंक को विशेष सुरक्षा परत (Faraday Cage Effect) से सुरक्षित रखा जाता है. यह परत बिजली के असर को बेअसर कर देती है.
साओ पाउलो में बारिश के कारण अफरातफरी
24 जनवरी को ब्राजील साओ पाउलो में मूसलधार बारिश हुई, जिससे शहर में भारी तबाही मच गई. इस बारिश ने एक महीने की बारिश को कुछ घंटों में ही लाकर शहर की पूरी स्थिति को अस्त-व्यस्त कर दिया. सड़कें जलमग्न हो गईं, और हजारों घरों में बिजली कट गई. लोगों को खतरनाक स्थिति से बचने के लिए मेट्रो स्टेशनों में शरण लेनी पड़ी. बीबीसी के अनुसार, एक व्यक्ति को जलमग्न सड़कों पर जेट स्की से सफर करते हुए देखा गया.