scorecardresearch
 

VIDEO: 'भगवान रक्षा करेगा...' कहकर शेरों के बाड़े में कूद गया पादरी, और फिर...

एक अफ्रीकी पादरी यह साबित करने के लिए शेरों को बाड़े में कूद गया कि उसकी रक्षा भगवान करेगा. यहां तक कि वह अंदर जाकर शेरों के कान भी खींचने लगा और उनके मुंह तक में हाथ डाल दिया.

Advertisement
X
फोटो- Instagram@mufasatundeednut
फोटो- Instagram@mufasatundeednut

कई बार लोग ईश्वर की श्रद्धा में इतना लीन हो जाते हैं कि सही- गलत भूल जाते हैं. कुछ लोग इसके चक्कर में बड़ी बेवकूफियां तक कर देते हैं. ऐसे लोग अपने आप- पास के लोगों का माइंडवाश कर उन्हें अंधभक्ति का पाठ पढ़ाने से भी नहीं चूकते.

Advertisement

हाल में अफ्रीका के पादरी ने ईश्वर के नाम पर जो किया वह हैरान करने वाला था. इंस्टाग्राम पेज  @mufasatundeednut पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा गया कि नीले सूट में पादरी डेनियल शेरों के बाड़े के अंदर बैठा है. उसके आसपास 3 शेर हैं जिनके साथ वह खेल रहा है. वह कभी उनके कान खींच रहा है तो कभी उनके मुंह में हाथ डाल रहा है. शेर के बाड़े के बाहर खड़े लोग हैरान होकर बस पादरी को देखे जा रहे हैं.

एक बार को आपको लगेगा कि शायद ये आदमी कोई लाइन मास्टर है तभी इतने आराम से अंदर बैठा है लेकिन ये शख्स एक पादरी है. उसने ये सब कुछ सिर्फ ये साबित करने के लिए किया है कि भगवान खुद उसकी रक्षा कर रहा है और ये शेर उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते.

Advertisement

अक्सर देखा जाता है कि अफ्रीकी ईसाई पादरी लोगों का ब्रेनवॉश करने के लिए वास्तव में कुछ पागलपन भरे तरीके अपनाते हैं. वे ये साबित करने की कोशिश करते हैं कि उन्हें वास्तव में ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त है या फिर उनके पास ऐसी शक्तियाँ हैं जो किसी साधारण व्यक्ति के पास नहीं हैं. लेकिन पादरी डेनियल ने जो किया वह अब तक के सबसे खतरनाक तरीकों में से एक है. दुर्भाग्य से पादरी डैनियल, जो स्पष्ट रूप से नाइजीरिया में रहता है, लोग उसकी चाल से बहुत प्रभावित नहीं थे.

पादरी के इस वीडियो पर लोगों ने कई सारे कमेंट किए. किसी ने लिखा- ऐसे लोग बस धर्म का मजाक बनाते हैं. भगवान के नाम पर भक्तों को बेवकूफ बनाना बंद करो. वहीं किसी और ने लिखा- इस बेवकूफी के चलते जान चली जाए तो? एक अन्य ने लिखा- लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए किस हद तक जाओगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement