जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एक अनूठा केस पहुंचा. 60 साल के एक बुजुर्ग दवा के साथ चम्मच ही निगल गए. पेट में दर्द होने लगा तो जांच कराई गई. जांच में सामने आया कि पेट में चम्मच है. असल में बुजुर्ग मानसिग रोगी हैं.
बहरहाल, डॉक्टरों ने बिना चीरा लगाए एंडोस्कोपी के जरिये पेट से चम्मच निकाल दी. गैस्ट्रोएंट्रोलोजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. श्याम सुंदर शर्मा ने केस की जानकारी दी. चम्मच निकालने के दौरान उनकी आंत को नुकसान पहुंच सकता था, लेकिन बिना आंतरिक नुकसान के चम्मच बहार निकाल ली गई. मरीज को उसी दिन अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई।