scorecardresearch
 

'कोलकाता-चेन्नई से भी बेहतर पटना...', ट्रैफिक SP ने बताया किस मामले में, Video

कोलकाता में 10 किमी की यात्रा तय करने में 33 मिनट लगते हैं. चेन्नई में 10 किमी की यात्रा 30 मिनट में पूरी होती है. वहीं पटना में ये औसत 25 मिनट प्रति 10 किलोमीटर निकला.

Advertisement
X
पटना
पटना

पटना का ट्रैफिक कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों से भी बेहतर है. ऐसा दावा शहर के ट्रैफिक एसपी अपराजित ने किया है. उनके अनुसार पटना में 24 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कोई भी वाहन 10 किलोमीटर का सफर 25 मिनट में पूरा करता है. वहीं कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में ये औसत पटना से ज्यादा है. उन्होंने एक सर्वे का हवाला देते हुए ये जानकारी दी.

Advertisement

पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित ने बताया कि हमारे पास काफी शिकायतें आती थीं कि पटना में जाम काफी ज्यादा है. यहां काफी जाम लगता है. जबकि कोलकाता, चेन्नई जैसे शहरों में कम जाम लगता है. हमनें इसी समस्या पर स्टडी करना शुरू किया, तो देखा कि एक इंटरनेशनल रिपोर्ट है, जो देश के कुछ शहरों के ट्रैफिक पर सर्वे करके बनाया गया है. ये रिपोर्ट टॉम-टॉम रिपोर्ट है.  इसमें पूरे वर्ल्ड के 50-55 शहरों के ट्रैफिक सिस्टम पर आकलन किया गया था.

सर्वे में दो तरह के मेथडोलॉजी का किया गया इस्तेमाल
एसपी ने बताया कि इस रिपोर्ट में ये निकाला गया था कि किसी शहर में 10 किलोमीटर चलने में औसतन कितना समय लगता है.इसमें दो मेथेडोलॉजी इस्तेमाल की गई थी, एक गूगल मैप जिसमें गूगल के डाटा एनालेटिक्स की मदद से हर घंटे एक रूट पर आकलन किया जाता है कि उस पर कितनी दूर तक चलने में कितना समय लगता है. वहीं दूसरा है उसका फिजिकल वेरिफिकेशन. 

Advertisement

टॉम-टॉम रिपोर्ट में कोलकाता और चेन्नई में ऐसा है ट्रैफिक का हाल
एसपी अपराजित ने बताया कि टॉम-टॉम रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता में 10 किमी की यात्रा तय करने में 33 मिनट लगते हैं. वहीं चेन्नई में 10 किमी की यात्रा 30 मिनट में पूरी होती है. इसी तरह का सर्वे पटना में भी कराया गया. इसमें पटना में ये औसत 25 मिनट प्रति 10 किलोमीटर निकला.

पटना के सभी रूट पर एक जैसी ट्रैफिक व्यवस्था
एसपी ने बताया कि टॉम-टॉम रिपोर्ट की ही दो मेथडोलॉजी का इस्तेमाल करके पटना ट्रैफिक पुलिस और एनसीसी ने मिलकर एक सर्वे कराया है. इसके अंदर डाक बंगला चौराहा और सगुना मोड़ को केंद्र बिंदू माना गया है. डाक बंगला से 33 रूट और सगुना मोड़ से 7 रूटों को हमने चिह्नित किया था. ये रूट शहर के मुख्य स्थलों तक जाते हैं. इनमें पटना जंक्शन, दानापुर स्टेशन, गोलघर, बिहार म्यूजियम, पटना साहिब, राजेंद्र नगर टर्मिनल, आईजीआईएमस, एम्स, पीएमसीएच जैसे जगह शामिल थे.  जहां तक जाने में हमने देखा कि कितना समय लगता है.ये साक्ष्य आधारित सर्वे हैं.

इस सर्वे के आधार पर पटना में प्रत्येक 10 किलोमीटर का सफर पूरा करने में 25 मिनट लगते हैं. जबकि गाड़ी की स्पीड 24 किमी प्रति घंटा रहती है. ये फिजिकल वेरिफिकेशन वाले सर्वे में सामने आया है. हालांकि, गूगल मैप्स के डेटा एनालिटिक्स के रिजल्ट में ये थोड़ा सा ज्यादा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement