बिहार चुनाव से पहले नए सियासी समीकरण आकार ले रहे हैं. JDU बिहार में BJP को मात देने के लिए NCP, SP और TMC से चाय पर चर्चा करने जा रही है.
NCP प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, SP सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को दिल्ली में मिल रहे हैं. ममता ने बताया कि बैठक में JDU के नेता भी शामिल होंगे.
पवार से जब इस बैठक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि 'हम चाय पर मिल रहे हैं'. बैठक पवार के घर पर होगी. यहीं मुलायम, केजरीवाल और दूसरे नेता भी पहुंचेंगे.
इस बैठक से पहले ममता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगी. मंगलवार शाम दिल्ली पहुंची ममता से पवार तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में मिले थे. केजरीवाल ने ममता को डिनर पर बुलाया था. केजरीवाल ने कहा था कि दोनों पार्टियों के बीच काफी समानताएं हैं और दोनों मिलकर काम करेंगे.