पेटीएम (Paytm) के सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) को एक शख्स ने मजेदार ईमेल (Email) किया. जिसका स्क्रीनशॉट उन्होंने अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर शेयर किया है. शख्स ने फंडिंग (Funding) पाने के लिए पेटीएम के सीईओ को ईमेल किया था. ईमेल में शख्स ने लिखा था कि मेरे स्टार्टअप को फंड दीजिए, मैं बहुत पैसे कमा सकता हूं. आइए जानते हैं पूरा किस्सा..
विजय शेखर शर्मा ने जिस ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें शख्स ने फंडिंग पाने के लिए लिखा- "सर मैं पैसा तो बहुत काम सकता हूं. ट्रिलियन डॉलर का बिजनेस कर सकता हूं. टेक्सटाइल, टेलीकॉम, रियल एस्टेट, बीयर, शराब आदि में.
शख्स ने Paytm के CEO को भेजे गए ईमेल में यह भी लिखा था- "मेरा लक्ष्य दुनिया की नंबर एक खिलौना कंपनी का निर्माण करना है." शख्स ने बताया कि इसके लिए उसने कई बड़े उद्यमियों से कॉल, मैसेज और ईमेल करके फंड की मांग की थी. हालांकि, कोई भी उसे पैसे देने के लिए सहमत नहीं हुआ.
शख्स की जिंदगी के हैं दो नियम!
उसने ईमेल में लिखा कि मेरी जिंदगी के दो नियम हैं- फोकस और सादगी. शख्स ने यह भी लिखा कि उसने 8 महीने में इतनी पढ़ाई की, जितनी स्कूल में 18 साल तक नहीं की. ईमेल करने वाले शख्स के मुताबिक, उसने बुद्ध, सुकरात, अरस्तू, न्यूटन, स्वामी विवेकानंद और लिओनार्दो दा विंची जैसे दिग्गजों को पढ़ा है.
Maan ko aapke paas 1Tn hai, tab kya aap 0.01 se sakte ho ? #mails_I_get pic.twitter.com/Tn9FKHTqR1
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) October 13, 2021
विजय शेखर शर्मा ने ईमेल का जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें शख्स ने लिखा- मान लो मेरे पास एक ट्रिलियन हैं, ऐसे में मुझसे से कोई 0.01 मांगे तो मैं उसे आसानी से दे दूंगा. उसने लिखा कि एक तो देश में किसी के पास पैसा है नहीं, और जिसके पास है वो किसी को देता नहीं. फिलहाल, शेखर शर्मा के इस ट्वीट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.