scorecardresearch
 

नाई ने 1 मिनट से भी कम समय में काट दिए बाल, VIDEO VIRAL

एक शख्‍स ने दुनिया में सबसे तेज गति से बाल काटने का रिकॉर्ड बनाया है. उसे समय लगा महज 47.17 सेकंड. उसने गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया. हेयर कटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिस हेयरड्रेसर ने यह कारनामा अपने नाम किया वह एथेंस (ग्रीस) के रहने वाले हैं.

Advertisement
X
ट्रिमर से सबसे तेज हेयर कटिंग का रिकॉर्ड ग्रीस में बना (Credit: Koutoupis Konstantinos/Instagram)
ट्रिमर से सबसे तेज हेयर कटिंग का रिकॉर्ड ग्रीस में बना (Credit: Koutoupis Konstantinos/Instagram)

महज 47 सेकंड... और शख्‍स के बाल कट गए. इसके साथ ही सुपरस्‍पीड से बाल काटने वाले नाई (हेयरड्रेसर) का नाम गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया.

Advertisement

जिस हेयरड्रेसर ने यह कारनामा अपने नाम किया वह एथेंस (ग्रीस) के रहने वाले हैं. हालांकि, इस रिकॉर्ड की वजह से उन्हें यूजर्स ट्रोल भी कर रहे हैं.

गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज हुए इस हेयर कटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. Konstantinos Koutoupis नाम के हेयर ड्रेसर ने 47 सेकंड में बाल काट दिए. इसके साथ ही ट्रिमर की मदद से सबसे तेज बाल काटने का रिकॉर्ड उन्‍होंने अपने नाम कर लिया. 

गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी इस वीडियो को शेयर किया गया. इस वीडियो का कैप्‍शन था- 'क्‍या जल्‍दी से अपने बाल ट्रिम करवाना चाहते हैं...45 सेकंड में ट्रिम करवाना कैसा रहेगा?

Konstantinos Koutoupis ने हेयर कटिंग का पूरा प्रोसेस 47.17 सेकंड में किया. हेयर ड्रेसर ने पहले से पूरी तैयारी की थी.

Advertisement

वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस शख्‍स के टैलेंट की तारीफ करते हुए नजर आए. हालांकि, कुछ लोगों ने इस रिकॉर्ड की आलोचना भी की.

एक शख्‍स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'जो हेयर कटिंग की गई है, वह कहीं से भी शालीन और उचित नहीं लग रही है, मुझे तो लगा था कि जब हेयरकटिंग खत्‍म होगी तो जिस शख्‍स ने बाल कटवाए हैं, वह देखने में अच्‍छा लगेगा. पर जो शख्‍स बाल कटवा रहा था, वह खुद भी खुश नजर नहीं आ रहा है.' 

वहीं, एक और शख्‍स ने कमेंट करते हुए लिखा कि गिनीज के कई रिकॉर्ड समझ से परे होते हैं. आखिर गिनीज वाले इतने पक्के कैसे हो सकते हैं कि दुनिया में कोई और इतनी तेजी से बाल नहीं काट पाता होगा. 

वीडियो में गिनीज से जुड़े अधिकारी हेयरकटिंग के बाद स्‍केल से बाल नापते हुए भी दिखे.


 

Advertisement
Advertisement