इन दिनों सोशल मीडिया खासकर टिकटॉक पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती अपनी बहन के अंतिम संस्कार में शामिल कुछ लोगों को वहां से चले जाने को कहती है. महिला के इस वीडियो को अबतक 10 मिलियन यानी की एक करोड़ बार देखा जा चुका है. घटना अमेरिका की है.
अब दुख के इस मौके पर महिला के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स दो धड़ों में बंट गए हैं. कुछ लोग जहां महिला का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग कह रहे है कि महिला ने जानबूझकर ऐसा किया और उसका यह व्यवहार बेहद गलत था.
टिकटॉक स्टार जैस्मीन @Jazzklassykushco ने अपने फॉलोअर्स के लिए एक वीडियो साझा किया. क्लिप में, जैस्मीन अपनी बहन अरियाना के अंतिम संस्कार में भाषण दे रही है जिसकी मृत्यु एक कार हादसे में हो गई थी.
वीडियो में वो वहां मौजूद कुछ लोगों को अंतिम संस्कार छोड़कर जाने के लिए कहती है. अब कुछ टिक टॉक यूजर्स ने ईमानदार होने के लिए कैलिफ़ोर्निया की रहने वाली जैस्मीन की प्रशंसा की है, लेकिन अन्य लोगों ने उसके इस व्यवहार को 'अपमानजनक' करार दिया है.
me reading my sister’s Twitter drafts at her funeral pic.twitter.com/E9gRe7AQbn
— Colleen Reeves (@colleenmreeves) September 17, 2021
वीडियो को वहां शोक सभा में शामिल किसी शख्स ने ही रिकॉर्ड किया था. उस वीडियो में जैस्मीन एक महिला को संबोधित करते हुए और यह कहते हुए सुना जा सकता है कि एरियाना 'उसे पसंद भी नहीं करती थी' क्योंकि वो एक फर्जी दोस्त थी इसलिए उसे यहां से चले जाने चाहिए.
जैस्मीन कहती है, वह आपको पसंद नहीं करती थी. आप उसकी कर्जदार हैं और मैंने यह भी नहीं देखा कि आपने मेरी बहन के अंतिम संस्कार में कोई योगदान भी दिया. इसलिए आप यहां मौजूद रहने के लिए अयोग्य हैं. "आप यहां से जा सकती हैं अलविदा.