scorecardresearch
 

जिंदगी और मौत के बीच हवा में लटके रहे लोग, देखें शॉकिंग वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो चीन का बताया जा रहा है. जहां लोग झूला झूल रहे थे, तभी पेंडुलम राइड बीच हवा में ही रुक गई. लोग कम से कम 10 मिनट तक ऐसे ही बीच हवा में लटके रहे. हालांकि बाद में काफी कोशिशों के बाद झूले को ठीक कर लिया गया.

Advertisement
X
अचानक चलना बंद हो गया झूला (तस्वीर- ट्विटर)
अचानक चलना बंद हो गया झूला (तस्वीर- ट्विटर)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक झूले पर बीच हवा में कई लोगों को फंसा हुआ देखा जा सकता है. ये मामला चीन के एक एम्यूजमेंट पार्क का है. जहां लोग झूलों का मजा लेने गए थे लेकिन उनके साथ जो कुछ हुआ, उसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. वह खुशी और उत्साह के बजाए डर के कारण चिल्लाने लगे. ऐसा करीब 10 मिनट तक चलता रहा. चीन के अनहुई प्रांत के फुयांग शहर में ये लोग पेंडुलम राइड पर सवार हुए थे, जो अचानक रुक गई.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग किस तरह बीच हवा में फंसे हुए हैं. इसके पीछे का कारण मैकेनिकल फेलियर (मशीन में आई खराबी) बताया जा रहा है. झूला ऐसे वक्त पर चला बंद हो गया, जब वो लोगों को काफी ऊंचाई तक लेकर पहुंच गया था. पार्क में मौजूद कर्मियों ने झूले को ठीक करने की काफी कोशिश की लेकिन वो विफल रहे. वह कंट्रोल पैनल को रीस्टार्ट नहीं कर पा रहे थे. कई कोशिशों के बाद अधिकारियों ने झूले पर चढ़कर उसे ठीक करने का फैसला लिया.

कैसे खराब हो गया झूला?

पार्क के अधिकारियों का कहना है कि झूले में ये दिक्कत इसलिए आई क्योंकि वो लोगों का वजन सहन नहीं कर सका. उस पर क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए थे. गनीमत रही कि 10 मिनट के भीतर झूला ठीक कर लिया गया. प्रभावित लोगों को बाद में रिफंड भी किया गया. साथ ही हादसे से मिले सदमे का इलाज कराने के लिए मेडिकल का खर्च उठाने की बात भी कही गई. वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी शेयर कर रहे हैं. बता दें, लंबे समय से चीन में लोगों को घरों में बंद रहना पड़ रहा था, लेकिन लॉकडाउन हटने के बाद अब ये एम्यूजमेंट पार्क जैसी जगहों पर जा रहे हैं.  

Advertisement

 

हर जगह से परेशान कर रहा चीन!

Advertisement
Advertisement