बच्चे अक्सर मासूमियत में कुछ ऐसा कह जाते हैं कि किसी का भी दिल पसीज जाए. हाल में चीन के शांक्शी की एक महिला ने सोशल मीडिया डोइंग पर अपनी बेटी का कुछ ऐसा ही वीडियो शेयर किया. इसमें लगभग 4 या 5 साल की एक बच्ची को अपनी मां के जल्द मर जाने की चिंता हो गई है. बच्ची बुरी तरह घबरा गई है.
'तुम मर गई तो मेरी देखभाल कौन करेगा'
इसमें बच्ची अपनी मां से कह रही है- मां तुम्हारे बाल सफेद हो रहे हैं, तुम मरने वाली हो? बच्ची की मां जवाब देती है- 'नहीं मैं बस बूढ़ी हो रही हूं'. इसपर बच्ची कहती है- 'मैं अभी तक बड़ी नहीं हुई हूं, तुम मर नहीं सकती'.
बच्ची भौं सिकोड़ते हुए घबराई हुई बोलती है- 'अगर तुम मर गई तो मेरी देखभाल कौन करेगा.' बच्ची मां का चेहरा देखते हुए जवाब का इंतजार करती है. इसके बाद महिला कहती है- 'मैं मर नहीं रही, पूरी तरह स्वस्थ हूं, और अगर मर भी गई तो तुम्हारे पापा तुम्हारे लिए नई मां ढूंढ देंगे.'
'मुझे नई मां नहीं चाहिए, बिलकुल नहीं...'
इसपर बच्ची और परेशान हो जाती है और रोते हुए कहती है- 'मुझे नई मां नहीं चाहिए. मैं चाहती हूं कि तुम बूढ़ी होने तक मेरी मां रहो जिसके चेहरे पर झुरर्रियां हो, मैं तुम्हारे बिना बहुत दुखी हो जाऊंगी.'
महिला बच्ची को शांत करने के लिए कहती है- 'क्या पापा के न होने पर भी तुम्हें इतना ही दुख होगा?' तो बच्ची कहती है- 'इतना दुख नहीं होगा क्योंकि वह स्वर्ग में दूसरे घर में होंगे.'
'पिता से ज्यादा जरूरी मां होती है'
महिला के इस पोस्ट पर लाखों लाइक्स आए और 78,000 लोगों ने कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- ये कितनी प्यारी बच्ची है, ये सच कह रही है पिता से ज्यादा जरूरी मां होती है.
एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- इसके पिता को कितना बुरा लगता होगा. बच्चों के प्यार भरे वीडियो हमेशा वायरल होते हैं. इसी साल अगस्त में पूर्वोत्तर चीन में एक 3 साल की बच्ची अपने दादा की टोफू बेचने में मदद करते हुए हर कस्टमर से कह रही थी- दोबारा आना हम इंतजार करेंगे.