scorecardresearch
 

'रबड़ का बना है ये...' लड़के की फ्लेक्सिबल बॉडी देख लोग हैरान, PHOTOS

एक शख्‍स अपनी फ्लेक्सिबल बॉडी की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. वह अपने शरीर के अंगों को कई अलग-अलग अंदाज में मोड़ लेता है. यह शख्‍स अपने हाथों को पीठ के पीछे से घुमाकर पैरों को भी पकड़ लेता है. उसकी फ्लेक्सिबल बॉडी देख लोग हैरान रह जाते हैं.

Advertisement
X
जौरेस कॉम्बिला अपनी फ्लेक्सिबिलिटी के कारण सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं (Credit: Jaurès Kombila Bourobou II / Facebook )
जौरेस कॉम्बिला अपनी फ्लेक्सिबिलिटी के कारण सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं (Credit: Jaurès Kombila Bourobou II / Facebook )

एक शख्‍स की 'फ्लेक्सिबल बॉडी' लोगों को चौंका रही है. उसके शरीर की 'लचक' देख लोग हैरान रह जाते हैं. यह शख्‍स अपने देश में बेहद पॉपुलर है. उसका सपना है कि वह पूरी दुनिया घूम सके. उसकी फ्लेक्सिबल बॉडी देख कुछ लोग उसे 'रबड़ का बना' बता देते हैं. 

Advertisement

शख्स का नाम जौरेस कॉम्बिला (Jaures Kombila) है और वह पेशे से कंटोशनिस्‍ट (Contortionist) हैं. जौरेस अपनी शरीर की लचक के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. वह अफ्रीकी देश गबोन (Gabon) के रहने वाले हैं. 

जौरेस ने हाल में बीबीसी से बात की और कहा कि मैं अपना शरीर इस कदर मोड़ सकता हूं जिसकी कोई कल्‍पना भी नहीं कर सकता. लेकिन, इसकी वजह से जौरेस को आलोचना भी सुननी पड़ती हैं. लेकिन लोगों की बातों को अनसुना करते हुए जौरेस आगे बढ़ चुके हैं.

उन्‍होंने कहा कंटोर्शन (Contortion) की शुरुआत उनके लिए आसान नहीं रही थी. लोग उनका मजाक उड़ाते थे. शुरुआत में उन्‍हें तकलीफ भी हुई. कई बार ऐसा भी लगा कि यह सब छोड़ देना चाहिए. लेकिन, उनके रिश्‍तेदारों ने उनका सपोर्ट किया और कहा कि इस कला को जारी रखो.

Advertisement
जौरेस कॉम्बिला को देख लोग हैरान रह जाते हैं (Credit: Facebook)

जौरेस कहते हैं कि उसी मेहनत का नतीजा है कि अब उनके देशवासी अब उन्‍हें टीवी के कई चैनलों पर देख पाते हैं. वह अपनी रोजी-रोटी कंटोर्शन (Contortion) के दम पर चला रहे हैं. जौरेस टिकटॉक समेत कई दूसरे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर बेहद पॉपुलर हैं. यहां उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. वह खुद के पॉपुलर होने के लिए सोशल मीडिया को भी धन्यवाद देते हैं.

जौरेस ने कहा कि अगर सोशल मीडिया नहीं होता तो वह उतना पॉपुलर नहीं होते. सोशल मीडिया की बदौलत ही वह कमाई कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि वह कई बार कोलैबरेशन में अपने जैसे कलाकारों के साथ भी काम करते हैं. वह लोगों को फ्लेक्सिबल होने की ट्रेनिंग भी देते हैं. 

कैसे हुई शुरुआत?
जौरेस ने बताया कि जब वह सात साल के थे तब से उन्‍हें यह सब करने का शौक हुआ. मैं स्पिलिट (टांगों को 180 डिग्री के कोण पर रखना) करना चाहता था. मैंने यह करने की कोशिश की और पहली बार में ही सफल हो गया. इस दौरान मुझे चोट भी नहीं लगी. 

जौरेस कॉम्बिला सोशल मीडिया पर भी बेहद पॉपुलर हैं (Credit: Facebook)

जौरेस ने कहा- इसके बाद मुझे अहसास हो गया कि मेरी बॉडी बहुत ज्‍यादा फ्लेक्सिबल है. मैं लगातार दूसरी चीजें भी ट्राय करता रहा. मेरे माता-पिता को लगता था कि यह कोई गेम है. हालांकि, मेरी यह हरकत देख कई बार मां निराश हो जाती थीं. क्‍योंकि, कई बार वह खाना खाते हुए अपनी दोनों टांगे गर्दन के पीछे रख देते थे.  

Advertisement

जौरेस खुद को कंटोशनिस्‍ट कहते हैं. कंटोशनिस्‍ट बहुत ही दुर्लभ तरीके की फिजिकल फ्लेक्सिबिलटी को दिखाते हैं. सर्कस, स्‍ट्रीट परफॉरमेंस, एक्रोबेटिक्‍स, योगा करने वाले लोग ऐसी एक्टिविटी करके दिखाते हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement