scorecardresearch
 

Video: नीचे गहरी खाई, सामने समंदर, ऐसी है ये कॉफी शॉप, जिसे देखकर कांप उठे लोग!

कॉफी शॉप का नाम सुनते ही दिमाग में एक ऐसी जगह का ख्याल आता है, जहां सुकूनभरा माहौल, खूबसूरत सजावट और शानदार वाइब्स हों. लेकिन एक ऐसी कॉफी शॉप भी है, जहां कॉफी पीने के लिए आपको अपनी जान को जोखिम में डालनी पड़ेगी.यह अनोखी शॉप चीन के पहाड़ों की ऊंचाई पर स्थित है, और सामने दिखता है विशाल समंदर का मनमोहक नजारा.

Advertisement
X
चट्टान पर बनी खतरनाक कॉफी शॉप (Image Credit-@chinainsider)
चट्टान पर बनी खतरनाक कॉफी शॉप (Image Credit-@chinainsider)

कॉफी शॉप का नाम सुनते ही दिमाग में एक ऐसी जगह का ख्याल आता है, जहां सुकूनभरा माहौल, खूबसूरत सजावट और शानदार वाइब्स हों. लेकिन एक ऐसी कॉफी शॉप भी है, जहां कॉफी पीने के लिए आपको अपनी जान को जोखिम में डालनी पड़ेगी.यह अनोखी शॉप चीन के पहाड़ों की ऊंचाई पर स्थित है, और सामने दिखता है विशाल समंदर का मनमोहक नजारा. चीन में कॉफी प्रेमी एक रोमांचक ट्रेंड को अपना रहे हैं. खतरनाक चट्टानों के किनारे लगे गद्दों पर बैठकर कॉफी पीते हुए शानदार नजारों का आनंद ले रहे हैं.यह अनोखा अनुभव सोशल मीडिया पर लोगों के बीच हैरानी और डर का कारण बना हुआ है.

Advertisement

चट्टान पर बनी खतरनाक कॉफी शॉप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि यह कॉफी शॉप खड़ी चट्टान के किनारे बनाई गई है, जहां नीचे गहरी खाई है. चट्टान की सीधी ढलान पर एक स्टैंड या छज्जा बनाया गया है, जहां लोग बैठकर कॉफी और नजारे का आनंद लेते हैं. इस अद्भुत कॉफी शॉप का नाम है 'क्लिफ कॉफी', और यह चीन के फूजियान प्रांत के गुशी गांव में स्थित है.

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो
इंस्टाग्राम हैंडल 'चाइना इनसाइडर' पर शेयर किए गए इस वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है. वीडियो में दिख रहा है कि कई लोग चट्टान के इस खतरनाक किनारे पर बैठकर कॉफी पीते और नजारे का आनंद लेते दिख रहे हैं. वीडियो के साथ लिखा गया कैप्शन, 'कब से लोग कॉफी के लिए इतने ऑबसेस्ड होने लगे?'

Advertisement

देखें वायरल वीडियो


इस कॉफी शॉप के अनोखे व्यू और कॉन्सेप्ट ने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें बटोरीं, लेकिन कई लोग इसे बेहद डरावना भी मान रहे हैं.

देखिए इस कॉफी शॉप का एक और वायरल वीडियो

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'क्या कॉफी के साथ एंटी-एंग्जायटी पिल भी मिलती है?' वहीं किसी ने सुझाव दिया, 'क्यों ना इसका नाम क्लिफ कॉफी के बजाय रिस्की कॉफी रख देना चाहिए.' दूसरी ओर, एक अन्य यूजर ने हैरानी जताते हुए लिखा, 'ये पागलपन है, मैं ऐसी जगह पर कॉफी पीने की सोच भी नहीं सकता!'
 

Live TV

Advertisement
Advertisement