scorecardresearch
 

पति ने दिया धोखा तो भड़की पत्नी, अखबार में छपवा दी प्रेमिका संग उसकी फोटो

एक्‍स हसबैंड को महिला ने ऐसा सबक सिखाया कि लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, महिला ने अपने एक्‍स हसबैंड और उनकी पार्टनर के फोटो अखबार में छपवा दिए. महिला यहीं नहीं रुकी उसने ऑनलाइन भी विज्ञापन जारी कर दिया.

Advertisement
X
महिला ने एक्‍स हसबैंड से लिया बदला (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
महिला ने एक्‍स हसबैंड से लिया बदला (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

एक महिला ने अपने पूर्व पति को ऐसा सबक सिखाया कि वह सन्‍न रह गया. लोग महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं. महिला ने पूर्व पति द्वारा रिलेशनशिप में धोखेबाजी करने पर उनके फोटो अखबार में छपवा दिए. महिला का दावा है कि उनका पति अन्‍य महिला के साथ रिलेशनशिप में था.

Advertisement

महिला ने इसे लेकर रेडिट पर पोस्‍ट भी शेयर किया, जो वायरल हो रहा है. हालांकि, पति को सबक सिखाने वाली महिला की पहचान रेडिट पोस्‍ट में जाहिर नहीं की गई है. 

महिला ने रेडिट पोस्‍ट में लिखा कि वह पूर्व पति के साथ पांच साल तक रिलेशनशिप में रहीं. महिला के मुताबिक- मेरे पति ने एक अन्‍य शादीशुदा महिला के साथ मिलकर धोखेबाजी की. वह पीठ पीछे उनसे मिल रहे थे. इसलिए मैंने उनके फोटो अखबार में छपवा दिए. महिला ने कहा उन्‍होंने अपने पूर्व पति और उनकी दोस्‍त के फोटो ऑनलाइन भी शेयर किए.  

रेडिट पोस्‍ट में महिला ने आपबीती शेयर की और लिखा- मैंने रिश्‍ते को ठीक करने की कोशिश की. काउंसलर ने भी कहा कि हमें आपस में बात करनी चाहिए. ताकि चीजें बेहतर हो सकें. लेकिन, वह कहीं और बिजी थे. ऐसे में उनके पास कोई चारा नहीं बचा. 

Advertisement

यह रेडिट पोस्‍ट वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने लिखा कि जिस तरह महिला ने अपने पूर्व पति से बदला लिया. उसकी तारीफ करनी चाहिए. कई यूजर्स महिला के तरीके से बेहद प्रभावित नजर आए. लोगों ने कहा कि बहुत ही परफेक्‍ट तरीके से बदला लिया गया.

एक यूजर ने लिखा- यह तो न्‍यूक्लियर रिवेंज जैसा था. दूसरे शख्‍स ने लिखा-मैं तो महिला के तरीके से प्रभावित हो गया. वहीं कई यूजर्स ने महिला की तरफदारी की. कई लोगों ने महिला का खुलकर समर्थन किया. 
 

 

Advertisement
Advertisement