scorecardresearch
 

ऑनलाइन शॉपिंग में मंगाया स्पीकर, निकले पत्थर!

दिल्ली के एक शख्स ने ऑनलाइन ऑर्डर के जरिए म्यूजिक स्पीकर मंगाए, लेकिन जब ऑर्डर की डिलिवरी हुई तो उसमें स्पीकर की जगह पत्थर निकले.

Advertisement
X
मंगाया स्पीकर, निकले पत्थर!
मंगाया स्पीकर, निकले पत्थर!

Advertisement

अगर आप भी शॉपिंग करना चाहते हैं और ट्रैफिक की दिक्कतों से बचने और समय बचाने के लिए आपने ऑनलाइन शॉपिंग का मन बनाया है, तो सावधान हो जाइए. कहीं आपके साथ भी वही ना हो जाए, जो दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाले मनीष खुल्लर के साथ हुआ. ऑनलाइन शॉपिंग मनीष को कुछ यूं महंगी पड़ी कि उनकी गाढ़ी कमाई के पैसे गए तो गए, ऑर्डर पर मंगाए गए डिजिटल स्पीकर्स की जगह डिब्बे में पत्थर निकले.

स्पीकर की जगह पत्थर पैक
पेशे से गायक कलाकार और म्यूजिक प्रोड्यूसर मनीष खुल्लर ने 17 सितंबर को देश की मशहूर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर डिजिटल स्पीकर का ऑर्डर दिया था, जिसकी डिलिवरी 21 सितंबर बुधवार को होनी थी. जब डिलिवरी मैन इनका पार्सल लेकर आया, तो इन्होंने 17 हजार रुपये देकर अपना पार्सल ले लिया और डिलिवरी मैन को पानी देकर पैकेट खोलकर देखने लगे. पैकेट खुलते ही मनीष खुल्लर के होश उड़ गए. पैकेट में स्पीकर की जगह पत्थर पैक किए गए थे. मनीष ने तुरंत डिलिवरी मैन को पकड़ लिया.

Advertisement

डिलिवरी के लिए दिया जाता है बंद पैकेट
मनीष की सूझबूझ से उसके पैसे तो बच गए, लेकिन जो उनके साथ हुआ उस घटना से वो हैरान रह गए. जब इस बारे में डिलिवरी मैन आकाश से पूछा गया तो उसने कहा कि वे तो सिर्फ डिलिवरी करते हैं. उन्हें कंपनी से पैकेट बंद मिकता है, जिसे वे डिलिवर कर देते हैं. बाद में मनीष ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आकाश को हिरासत में ले लिया और फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement