scorecardresearch
 

पाकिस्तानी इंफ्लूएंसर से कहा- 'बर्तन धो जाकर...', मिला करारा जवाब, VIDEO VIRAL

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने एक पाकिस्तानी इंफ्लूएंसर को नीचा दिखाने के लिए उससे कहा कि- बर्तन धो जाकर. इसके बदले में उसने जो जवाबदिया वह शानदार था. कशफ का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने उसकी खूब तारीफ की.

Advertisement
X
पाकिस्तान इंफ्लूएंसर से कहा- बर्तन धो जाकर
पाकिस्तान इंफ्लूएंसर से कहा- बर्तन धो जाकर

सोशल मीडिया की हर दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद दिन बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो एक पाकिस्तानी इंफ्लूएंसर ने हाल में सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कशफ अली नाम की इस इंफ्लूएंसर ने इंस्टाग्राम पर सवाल- जवाब सेशल किया.

Advertisement

'बर्तन धो जाकर'

इस सेशन में किसी ने उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश में लिखा- 'बर्तन धो जाकर'. इसपर रिएक्ट करते हुए कशफ ने जो वीडियो शेयर किया वह गजब है. कशफ किचन में जाती हैं और घर के बर्तन धोने लगती हैं.

'ऐसी छोटी बातें क्यों करते हो यार'

बर्तन धोने के बाद कहती हैं- 'लो मैंने धो लिए बर्तन तो क्या मैं छोटी हो गई. ऐसी छोटी बातें क्यों करते हो यार लड़कियों को नीचा दिखालोगे ऐसा करके. भाई घर के बर्तन है धोएंगे ही न, रोज नए बर्तन लाएंगे क्या? आ लोग इसे अपमान की तरह क्यों दिखाना चाहते हो?' वीडियो में कशफ ने जेंडर इक्वेलिटी पर भी बात की और कहा कि बर्तन धोने में क्या बुराई है, लड़के और लड़की सभी को ये काम आना चाहिए. उन्होंने कहा आप लड़कियों को बर्तन धो या घर के काम करो जैसी बातें कहकर कैसे नीचा दिखा सकते हो?

Advertisement

 

'नीचा दिखाने वालों को सही जवाब दिया'

कशफ पर इस तरह का कमेंट करने वालों को जरा भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि उन्हें ऐसा कुछ देखने को मिलेगा. कशफ का ये वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने उनकी खूब तारीफ की और कहा कि सही जवाब दिया आपने आपको नीचा दिखाने वालों को. एक यूजर ने कहा- ऐसी घटिया सोच रखने वालों के बहाने ही सही लेकिन समाज को एक अच्छा मैसेज मिला है आज. 
 

 

Advertisement
Advertisement