scorecardresearch
 

जानें आपके 'टॉमी' को क्या अहम सुविधाएं देते हैं पेट पार्लर

आज के समय में कुत्ता पाल लेना बड़ी चीज नहीं है, इंसान को परेशानी तब होती है जबबात उसकी देख-रेख और साफ़ सफाई की आती है. लोगों की इस परेशानी को बाजार ने समझा और परिणामस्वरूप आज तमाम पेट [पार्लर हमारे सामने हैं जहां हमारे कुत्ते को तमाम तरह की सुविधाएं दी जाती हैं.

Advertisement
X
 आज तमाम पेट पार्लर ऐसे हैं जहां कुत्तों को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं
आज तमाम पेट पार्लर ऐसे हैं जहां कुत्तों को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं

आज के समय में इंसान के पास सब है, बस वक़्त की कमी है. यही बात पेट पेरेंट्स पर भी लागू होती है. हमारे आस पास तमाम डॉग लवर्स ऐसे हैं जिनकी शिकायत यही रहती है कि भले ही अपने कुत्ते को घुमाने, टहलाने के लिए एक बार वो वक़्त निकाल भी लें, लेकिन बात जब उनको नहलाने या ये कहें कि उनकी ग्रूमिंग की आती है तो उन्हें खासी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है. 

Advertisement

बात एक हद तक सही भी है. कुत्तों को नहलाना कोई आसान काम नहीं है. ऐसा बिलकुल नहीं है कि आपने पानी का पाइप उठाया और ये कहकर कुत्ते पर पानी मारना शुरू कर दिया कि आप उसे नहला रहे हैं.

भले ही कोई इस बात से सहमत न हो. मगर सच यही है कि कुत्तों की ग्रूमिंग या दूसरे लहजे में कहें कि उनकी देखभाल एक स्किल है. जिसे ऐसे वैसे नहीं बल्कि प्रोफेशनली ही अंजाम दिया जा सकता है. चंद ही लोग ऐसे हैं जिन्होंने इस बात को समझा और नतीजा ये निकला कि आज हमारे शेरू, टॉमी के लिए पेट पार्लर्स की भरमार है.

आज के समय में पेट ग्रूमिंग जिस लेवल का बाजार बना है, शायद आपको ये जानकार हैरत हो कि जैसी सुविधाएं हमें सैलून या पार्लर में मिलती हैं उससे कहीं ज्यादा अच्छी सर्विस पेट पार्लर हमारे पेट को देते हैं.

Advertisement

आपका कुत्ता कितना भी गंदा हो, भले ही उससे बदबू छूट रही हो आपको उसे बस इन पेट पार्लर तक ले जाने की देर है, यहां काम करने वाले लोगों द्वारा उसे जैसी सर्विस दी जाएगी हमारा दावा है कि आप मंत्र मुग्ध हो जाएंगे.

जैसा आज का माहौल है और साथ ही जिस तरह आज लोगों के बीच कुत्तों का क्रेज बढ़ा कई पेट पार्लर्स ऐसे हैं जहां या तो आपको टोकन लेकर अपनी बारी का इंतजार करना होगा या फिर वहां आने के लिए आपको पहले ही बुकिंग करानी होगी. 

बात अगर कीमत की हो तो चाहे वो कुत्ते के बाल और नाखून काटना हो या फिर उन्हें नहलाना और ब्रश कराना. कुछ भी सस्ता नहीं है. हां आपकी जेब को राहत जरूर मिल सकती हैं लेकिन उसके लिए आपको 'ऑल सर्विस' लेनी होगी. इस सर्विस की खास बात ये है कि इसमें आपके कुत्ते की ग्रूमिंग से जुड़ी तमाम चीजें शामिल हैं. 

हम ऊपर ही बता चुके हैं कि आज 'ग्रूमिंग' के नाम पर एक भरा पूरा बजार तैयार हुआ है. जिक्र अगर छोटे पार्लर्स का हो तो छोटे डॉग पार्लर्स में कुत्तों को हेयर कट जहां 300 रुपये में दिया जाता है. तो वहीं इनको नहलाने और नाखून काटने का खर्च 500 रुपये आता है.

Advertisement

वहीं जब हम बड़े पेट पार्लर्स की बात करते हैं तो वहां का हिसाब किताब पूरा अलग है. इनमें खर्च दोगुना या तिगुना आता है. भले ही ये महंगे हों लेकिन ये कुछ इस हद तक ऑर्गेनाइज होते हैं कि यहां भी ग्राहकों की भारी भीड़ दिखाई पड़ती है. 

हो सकता है कुछ लोगों को पेट्स की ग्रूमिंग कराना एक बेवजह का काम लगे. लेकिन जिन्होंने पेट्स पाले हैं वो समझते होंगे इस बात को कि जब बात पेट्स की आती है आदमी पैसे का मुंह नहीं देखता. उसका एकमात्र उद्देश्य अच्छी सर्विस पाना है.

तो आइये जानें पेट पार्लर में आपको मिलती है कौन-कौन सी सर्विस 

1- हेयर कट

2- नेल कटिंग 

3- बाथिंग / कॉम्बिंग 

4- टीथ ब्रशिंग 

होने को तो ये चार मुख्य सर्विस हैं जिन्हें बड़े से लेकर छोटे पेट पार्लर देते हैं लेकिन ऐसे भी पार्लर्स की कमी नहीं है जहां कुत्तों के कोट का भी ट्रीटमेंट किया जाता है. यानी अगर आपके कुत्तों के बाल बहुत ज्यादा गिर रहे हैं या फिर उनमें जूं पड़ गई है, डैंड्रफ हो गया है तो इन पार्लर्स में इनका अलग से ट्रीटमेंट किया जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement