9 साल की एक बच्ची ने एक हफ्ते तक जो मंजर देखा है, उसे देख बड़े से बड़े लोग डर जाएं. उसके सिर में पूरे एक हफ्ते तक कैंची फंसी रही. वो इस दौरान अस्पताल में भर्ती थी. घटना सारंगानी प्रांत में उनके घर पर हुई. बच्ची के पिता रैने रागा ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि कैंची और चाकू जैसी धारदार चीजें बच्चों की पहुंच से दूर रखनी चाहिए. पीड़ित बच्ची का नाम निकोल रागा है.
न्यूयॉर्क पोस्ट ने वायरल प्रेस के हवाले से बताया है, फिलीपींस में रहने वाली निकोल अपने 5 साल के भाई के साथ झगड़ा कर रही थी. तभी उसके भाई ने अपने बैग से कैंची निकाली और उसके सिर पर हमला कर दिया. जिसके बाद कैंची उसके सिर में फंस गई. इसके बाद वो दर्द से कराहने लगी.
निकोल को उसके पिता इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए. जहां उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया. परिवार काफी गरीब है. उन्हें सर्जरी के लिए 540 डॉलर की जरूरत थी. पैसे नहीं होने के बाद बच्ची को अस्पताल में पूरा एक हफ्ता ऐसे ही बिताना पड़ा, उसके सिर में कैंची फंसी रही.
लोगों ने पैसे देकर की मदद
हालांकि कथित तौर पर कैंची से निकोल को स्थायी क्षति नहीं पहुंची है, लेकिन वो इस घटना से घबराई हुई है. निकोल के सिर से कैंची निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने पैसे डोनेट किए. 9 जुलाई को उसे राहत मिली. अब वो अस्पताल में ही रिकवर हो रही है.
परिवार का कहना है कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि निकोल जल्द पूरी तरह ठीक हो जाएगी. उसके दिमाग को क्षति नहीं पहुंची है और घाव भी भर जाएगा. वो जल्द ही सामान्य हो जाएगी. निकोल के पिता ने उन लोगों का आभार जताया है, जिन्होंने उनकी बेटी की सर्जरी के लिए पैसे दिए.
रैने का कहना है कि वो अब आगे अधिक सावधानी बरतेंगे, ताकि उनके बच्चों को भविष्य में इस तरह के हादसे से न गुजरना पड़े. उन्होंने कहा कि हम घर में हर चीज की जांच करेंगे, ताकि ये सुनिश्चित कर सकें कि कुछ भी खतरनाक नहीं है. हम नहीं चाहते कि ऐसा कुछ भी दोबारा हो.