सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग की फोटो वायरल हो रही है. इसमें वह फर्श पर बैठे दिखते हैं और उनके बगल में टेबल-कुर्सी पर कुछ पुलिस अधिकारी दिखते हैं. लोग इस फोटो को शेयर करते हुए अधिकारियों पर निशाना साध रहे हैं, सिस्टम से सवाल पूछ रहे हैं और लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं.
मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले का है. यहां तिलोई तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया था. इस दौरान सभागार में बुजुर्ग अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था. अधिकारियों बीच फर्श पर बैठे बुजुर्ग का फोटो किसी ने क्लिक कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फोटो को समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज काका ने भी शेयर किया. उन्होंने ट्वीट किया- इस तानाशाही दरबार में जितने भी ऑफिसर बैठे हैं सभी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चहिए !
वहीं फोटो को शेयर करते हुए @Gupta_yodha नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- यह लोकतंत्र की बदरंग तस्वीर तिलोई तहसील सभागार की है. कल यहां आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियाद करने आए बुजुर्ग को जमीन पर बैठ अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. इस दृश्य ने अधिकारियों की नैतिकता को शर्म सार किया है.
पोस्ट पर आलोक खरे नाम के एक यूजर ने लिखा- बड़े-बड़े कॉन्वेंट स्कूलों में पढ़कर आये अधिकारियों की गलती नहीं है. गलती है तो सरकार की जिसने इन्हें संस्कार न सिखाने पर सजा नहीं दी. हिन्दू स्कूलों में शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते थे. लेकिन उनको सहायता न मिलने से वे लगभग बन्द होने की कगार पर हैं.
@durgmang नाम एक यूजर ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- लोकतंत्र जनता का, जनता द्वारा, जनता के लिए शासन है. चित्र अमेठी जिले के तिलोई में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का है. जहां तंत्र ऊपर है लोक नीचे.
@zeba_yasmeen ने भी बुजुर्ग की फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा- देश विश्वगुरु बनने की ओर !!!
हालांकि, बाद में अमेठी डीएम, राकेश कुमार मिश्रा की तरफ से स्पष्टीकरण भी सामने आया. उन्होंने बुजुर्ग का एक और फोटो शेयर किया. जिसमें वह कैमरे की तरफ देख रहे थे. फोटो शेयर करते हुए अमेठी डीएम ने ट्वीट किया- तहसील तिलोई में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायत लेकर आए बुजुर्ग को पत्रकार द्वारा सभागार में जमीन पर बैठा कर फोटो लेकर वायरल किया गया, फोटो देखने से स्पष्ट है कि बुजुर्ग कैमरे की तरफ देख रहें हैं. बुजुर्ग को वहां से उठाकर तत्काल कुर्सी पर बैठाया गया.
बाद में फोटो को लेकर यूपी सरकार की Fact Check टीम की तरफ से भी एक ट्वीट किया गया. @InfoUPFactCheck ने ट्वीट कर लिखा- सोशल मीडिया पर कुछ अकाउंट्स द्वारा अमेठी में बुजुर्ग के साथ अशिष्ट व्यवहार की फोटो वायरल की जा रही है. इस संदर्भ में अमेठी, जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि समाधान दिवस के दौरान बुजुर्ग खुद जमीन पर बैठ गए थे, जिन्हें तत्काल कुर्सी पर बैठाया गया.