क्या आपने सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े आर्यन की अबराम के साथ एक खास तस्वीर देखी? इस तस्वीर में सुपरस्टार के दोनों बेटों की मस्ती के पल देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.
शाहरुख आए दिन अपने बच्चों की शानदार तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करते हैं. इस बार भी
शाहरुख ने अपने बड़े बेटे आर्यन और छोटे बेटे आर्यन की शरारत के पलों की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. इस तस्वीर में आर्यन अपने छोटे
भाई अबराम के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. अबराम तस्वीर में उल्टे टंगे हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें इस तरह टांगने वाले कोई और नहीं
उनके बेड़े भाई आर्यन ही हैं.
Sumtimes u have 2 let Life turn u
upside down, so u can learn how 2 live, rite side up.Or Big Brother is always there pic.twitter.com/fuZQwXXEfS
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 13, 2015
इस तस्वीर में दोनों भाईयों की मस्ती के अलावा एक और
खास चीज है जो आपका ध्यान जरूर खिंचेगी, और वो है आर्यन का हुबहू अपने पिता जैसा दिखना. आर्यन इस तस्वीर में शाहरुख खान के 'यंग वर्जन'
नजर आ रहे हैं. फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग में व्यस्त शाहरुख खान ने अपने तीनों बच्चों की एक और खास तस्वीर शेयर की
है.
The 3 roots of virtue r : Lack of greed, Lack of hatred,
Lack of delusion…I have all three by default not by deeds. pic.twitter.com/hXKjyhIGlO
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 12, 2015