ब्रिटिश किंग चार्ल्स III और महारानी कैमिला की औपचारिक ताजपोशी हो चुकी है. उनकी मां, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की दशकों पहले की गई यादगार ताजपोशी की तरह यह समारोह भी शानदार रहा. लेकिन यहां तमाम साजसज्जा और धूम धाम के बीच कार्यक्रम में पहुंचे फोटोग्राफर के कैमरे में कुछ ऐसा कैद हुआ कि लोग हैरान रह गए.
यूएफओ जैसी चीज की तस्वीरें लेने का दावा
मिरर की खबर के मुताबिक, वहां मौजूद एक फोटोग्राफर ने ईवेंट के बीच एक यूएफओ जैसी चीज की तस्वीरें लेने का दावा किया है, जिसे लंदन में उड़ रहे रॉयल एयर फोर्स रेड एरो विमानों के बैकग्राउंड में देखा गया. ये खबर सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है कि क्या किंग की ताजपोशी में एलियंस थे?
एयरफोर्स के विमानों के ठीक ऊपर था
59 साल के साइमन बालसन ने कहा- मैं लाइमहाउस में एक अपार्टमेंट की इमारत की 13वीं मंजिल से कार्यक्रम की तस्वीरें ले रहा था कि मैंने हवा में एक अजीब चीज को देखा और सोचा अरे ये क्या बकवास है. दरअसल खराब मौसम के चलते आसमान में एक भी पक्षी नहीं था लेकिन मैंने एक छोटी लाल रंग की चीज को देखा. वह त्रिकोण बनाते हुए लंदन माल की ओर जा रहे Royal Air Force Red Arrow के विमानों के ठीक ऊपर था. हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है.
'लाल रंग का एक एकोर्न जैसा कुछ दिखा'
उन्होंने कहा "मैंने इमेज को जूम किया तो देखा यह लाल रंग का एक एकोर्न जैसा कुछ दिख रहा था. मुझे नहीं पता कि यह क्या हो सकता है." बालसन का दावा है कि ''हाल ही में पूर्वी लंदन के आसपास बहुत सारे अनोखे नजारे देखने को मिले हैं. इसके अलावा हाल ही में बहुत सारे अजीब 'यूएफओ' देखे गए हैं, इसलिए मैंने सोचा कि लोग यह अनुमान लगा सकते हैं कि यह क्या था." बता दें कि हाल में मेक्सिको में एक सॉकर मैच के ऊपर भी एक अजीब तश्तरी के आकार की चीज मंडराती देखी गई थी.
कई स्टेप्स में होता है राज्याभिषेक
ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय शनिवार को यहां एबे वेस्टमिंस्टर में होने वाले अपने ऐतिहासिक राज्याभिषेक के दौरान शाही सिंहासन पर बैठे. 86 वर्ष पहले इस गद्दी पर उनके नाना जॉर्ज-षष्टम ताजपोशी के समय बैठे थे. शाही परंपरा के अनुसार ताजपोशी के समय कई स्टेप होते हैं और इस दौरान अलग-अलग पारंपरिक गद्दियों और सिंहासनों का उपयोग किया जाता है. राज्याभिषेक के दौरान महाराजा चार्ल्स और उनकी पत्नी महारानी कैमिला अलग-अलग क्षणों में ‘सेंट एडवर्ड्स चेयर’, ‘चेयर्स ऑफ स्टेट’ और ‘थ्रोन चेयर्स’ पर बैठे.
2 हजार मेहमानों के बीच हुई ताजपोशी
राज्याभिषेक में देश-विदेश के 2 हजार मेहमानों को बुलाया गया था. भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी अपनी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ लंदन पहुंचे. यहां उपराष्ट्रपति का बकिंघम पैलेस में आयोजित एक समारोह में स्वागत किया गया. इसके साथ ही उन्होंने लंदन में होने वाले राज्याभिषेक समारोह से पहले किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात भी की. इस मुलाकात को लेकर उपराष्ट्रपति के ट्विटर हैंडिल से जानकारी शेयर की गई थी.