scorecardresearch
 

करोड़ों में बिकी पिकासो की पेंटिंग

पाब्लो पिकासो द्वारा 1932 में उनकी प्रेमिका मैरी-थेरेसे वाल्टर की बनाई गई पेंटिंग मंगलवार को साउथबाईज ऑफ लंदन में 4.49 करोड़ डॉलर में बिकी.

Advertisement
X

Advertisement

पाब्लो पिकासो द्वारा 1932 में उनकी प्रेमिका मैरी-थेरेसे वाल्टर की बनाई गई पेंटिंग मंगलवार को साउथबाईज ऑफ लंदन में 4.49 करोड़ डॉलर में बिकी.

समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक 'फेमे एसी प्रेस डियुन फेनेट्रे' शीर्षक वाली इस पेंटिंग की नीलामी लंदन में आयोजित की गई थी.

नीलामी की शुरुआत के पहले इस पेंटिंग की कीमत 3.92 करोड़ डॉलर से 5.5 करोड़ डॉलर आंकी जा रही थी. यह पेंटिंग 1997 में 75 लाख डॉलर में बिकी थी.

पिकासो ने मैरी को 17 साल की अवस्था में पेरिस की सड़कों पर 1927 में देखा था और विवाहित होने के बावजूद पिकासो का इस महिला के साथ प्रेम-प्रसंग चला था.

Advertisement
Advertisement