scorecardresearch
 

पिज्जा में निकले कांच के टुकड़े! लोग बोले- गलती से खा लेता तो... Domino's ने दिया ये जवाब

शख्स ने दावा किया उसने Pizza ऑनलाइन Zomato से ऑर्डर किया था. लेकिन खोलने पर उसमें से कांच के टुकड़े निकले. जिसको लेकर शख्स ने कंपनी के साथ-साथ मुंबई पुलिस को भी टैग कर इसकी शिकायत की. मुंबई पुलिस ने इसके जवाब में Domino's के कस्टमर केयर से बात करनी की सलाह दी.

Advertisement
X
शख्स ने किया पिज्जा में कांच के टुकड़े मिलने का दावा (Pic- @kolluri_arun)
शख्स ने किया पिज्जा में कांच के टुकड़े मिलने का दावा (Pic- @kolluri_arun)

एक शख्स ने ऑनलाइन पिज्जा (Domino's Pizza) ऑर्डर किया. लेकिन जब उसने खोलकर देखा तो वह हैरान रह गया. शख्स का दावा है कि पिज्जा में कांच के टुकड़े पड़े थे. उसने इसकी शिकायत कंपनी से की, जिसपर डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) का रिप्लाई आया है. 

Advertisement

दरअसल, ट्विटर पर मुंबई निवासी अरुण कोल्लुरी ने पिज्जा की एक तस्वीर पोस्ट की. दावा किया कि उन्होंने ये Domino's Pizza ऑनलाइन Zomato से ऑर्डर किया था. लेकिन खोलने पर उसमें से कांच के कुछ टुकड़े निकले. जिसको लेकर अरुण कंपनी के साथ-साथ मुंबई पुलिस को भी टैग कर इसकी शिकायत की. 

मुंबई पुलिस ने ट्वीट के जवाब में Domino's के कस्टमर केयर से बात करनी की सलाह दी. वहीं, Pizza कंपनी ने अपने बयान कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामले के तथ्यों का पता चलने के बाद हमने ग्राहक से संपर्क किया है. साथ ही मामले के जांच के आदेश दिए हैं. ग्राहक से नमूने मिलने के बाद मामले की जांच करेंगे और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे. 

साथ में कंपनी ने यह भी कहा कि हमारी क्‍वालिटी टीम ने पिज्जा आउटलेट की जांच की लेकिन कोई खराबी नहीं पाई गई. उधर, Zomato ने कहा- हैलो अरुण, ऐसा नहीं होना चाहिए था. हम इस पर गौर कर रहे हैं. जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेंगे. 

Advertisement

इस मामले में ट्विटर यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी. किसी ने कहा कि ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, तो किसी ने जिम्मेदारी निर्धारित करने की बात कही. एक यूजर ने कहा- अगर शख्स ने गलती से कांच वाला पिज्जा खा लिया होता तो. एक अन्य यूजर ने लिखा- घटना की जांच होनी चाहिए और किसकी गलती से ये हुआ बताना चाहिए. 

Advertisement
Advertisement