इंग्लैंड के मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. एयरपोर्ट पर स्टाफ की कमी की वजह से एक फ्लाइट 3 घंटे तक रन-वे पर ही खड़ी रही. पैसेंजर्स उसमें फंसे रहे. जिसके बाद फ्लाइट (TOM2106) के पायलट को यात्रियों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा गया.
फ्लाइट इंग्लैंड के मैनचेस्टर से स्पेन के टेनेरिफ आइलैंड जा रही थी, लेकिन स्टाफ की कमी की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लगभग 3 घंटे तक फ्लाइट में ही फंसे रहने के बाद यात्री काफी नाराज हो गए और कई लोगों की चिंता भी काफी बढ़ गई.
इसके बाद प्लेन को खाली करवाने के लिए पायलट को पुलिस की मदद लेनी पड़ी. बाद में, यात्रियों ने एयरलाइन कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एयरलाइन ने उन्हें ऐसे ही बेसहारा छोड़ दिया.
टेनेरिफ के लिए निकली फ्लाइट के यात्रियों को उड़ान भरने से पहले बताया गया कि प्लेन में लगेज लोड करने की वजह से यात्रा में देरी हो रही है.
कुछ समय बीत जाने के बाद यात्रियो को ऑपरेशनल कारणों की वजह से देरी की जानकारी दी गई, वहीं 3 घंटे के बाद बताया गया कि फ्लाइट में स्टाफ की कमी की वजह से यात्रा में देरी हो रही है, जिसके बाद यात्रियों का सब्र टूट गया. प्लेन में सवार एक यात्री ने भी जानकारी दी कि यात्रियों में इस बात को लेकर काफी गुस्सा था. बताया जाता है कि यह घटना 29 मई की है. लेकिन एक व्लॉगर का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया.
वहीं बाद में एयरलाइन की तरफ से जानकारी दी गई कि स्टाफ की कमी और ऑपरेशनल कारणों की वजह से यात्रा में देरी हुई. एयरलाइन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक यात्रियों को ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था की गई और साथ ही सभी को अगले दिन के लिए यात्रा का नया समय भी दिया गया.