मैक्सिको के एयरपोर्ट पर एक लड़की रील बना रही थी. तभी एक पायलट गलती से उस लड़की से टकरा गया और उसकी रील में कुछ सेकेंड के लिए कैद हो गया. लड़की ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया.
लड़की ने बताया कि वह कैनकन के लिए उड़ान भरने के इंतज़ार में अपने सोशल मीडिया चैनल के लिए एक वीडियो बना रही थी. तभी अचानक पायलट सीधे उसके पास आ गया, ऐसा लगा जैसे वो अपने मोबाइल में व्यस्त था. दोनों की अचानक एक दूसरे पर नजर पड़ गई. फिर दोनों एक दूसरे को देखते हुए अपने-अपने रास्ते निकल गए.
वीडियो वायरल होने पर करीब आए दोनों
इसके बाद वो वीडियो काफी वायरल होने लगा. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर करीब 80 मिलियन बार देखा गया. यह वीडियो अगस्त में वायरल हुआ था. इसके बाद उस लड़की के फोलोअर्स ने वीडियो में तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिये और वीडियो को काफी शेयर करने लगे.
यूजर्स ने की मिलने की अपील
इसके बाद सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कहा कि यह सिर्फ एक नजर से खत्म नहीं हो सकता. वहीं इंस्टाग्राम पर एक प्रशंसक ने चिंता जताई और पायलट से विनती की- अगर वह सिंगल हैं तो मैं उसे आपके पास भेज दूंगा.
पायलट ने वायरल वीडियो देख लड़की से किया संपर्क
इसके बाद पायलट ने भी ये क्लिप देखी और उस महिला यात्री से संपर्क किया. बताया कि वह उसके वीडियो क्लिप में गलती से आया पायलट है. यह संयोग ही था जब बात हो रही थी तो लड़की मैक्सिको सिटी की यात्रा कर रही थी. वहीं जहां उसका होने वाला प्रेमी यानी वो पायलट भी अभी-अभी उतरा था.
ऑनलाइन बातचीत के बाद, दोनों व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए सहमत हुए, जो कि ऑफिसर एंड ए जेंटलमैन-शैली की प्रेम गाथा की शुरुआत थी. इसके बाद दोनों ने एक मुलाकात की वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाली. इसे देखकर यूजर्स ने फिर लिखना शुरू कर दिया. एक ने लिखा ऐसा लग रहा था कि रिश्ते की कोई उम्मीद नहीं बची है. वहीं दूसरे ने लिखा लगता है हमारी अपील काम कर गई.