scorecardresearch
 

बेटा पायलट और मां फ्लाइट अटेंडेंट, अनाउंसमेंट में कही ऐसी बात लोग बजाने लगे ताली- VIDEO

वीडियो में आप पायलट की खुशी देख सकते हैं कि वो अपनी मां के साथ एक ही फ्लाइट में मौजूद रहकर कितना खुश था. यूनाइटेंड एयरलाइंस की इस फ्लाइट में ये मां और बेटे दोनों काम करते हैं.

Advertisement
X
पायलट बेटे ने फ्लाइट अटेंडेंट मां की तारीफ की (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
पायलट बेटे ने फ्लाइट अटेंडेंट मां की तारीफ की (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

एक पायलट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी फ्लाइट अटेंडेंट मां के लिए अनाउंसमेंट करता दिख रहा है. उसने इस दौरान जो कुछ कहा, वो सबका दिल जीत रहा है. वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है. जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. जब वो अनाउंसमेंट करता है तो फ्लाइट में बैठे लोग तालियां बजाने लगते हैं. वीडियो में आप पायलट की खुशी देख सकते हैं कि वो अपनी मां के साथ एक ही फ्लाइट में मौजूद रहकर कितना खुश है.

Advertisement

यूनाइटेड एयरलाइंस की इस फ्लाइट में ये मां और बेटे दोनों काम करते हैं. वीडियो को यूनाइडेट एयरलाइंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'जब आपका दोपहर का भोजन पैक करने वाला व्यक्ति आपका सहकर्मी बन जाए.' वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट के टेकऑफ करने से पहले पायलट अनाउंसमेंट करता है. पहले वो मौसम की जानकारी देता है और फिर विमान में बैठे यात्रियों का स्वागत करता है.

यह भी पढ़ें- नहीं पता TV क्या है, युद्ध की भी खबर नहीं... 40 साल से घने जंगल में था परिवार, ऐसे हुई खोज

लाखों लोगों ने देखा वीडियो

इसके बाद पायलट बताता है कि उसके लिए ये फ्लाइट उसकी मां की वजह से इतनी खास है, वो एक फ्लाइट अटेंडेंट हैं. वीडियो के अंत में वो सबके सामने अपनी मां का परिचय देता है. इस वीडियो को कुछ दिन पहले एयरलाइंस की तरफ से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था. इसे अभी तक 1.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. और ये आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. वीडियो पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by United Airlines (@united)

क्या बोल रहे हैं लोग?

एक ऑनलाइन यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'रुक जाओ, इसे जैसे बनाया गया है, उससे मेरी आंखों में आंसू आ गए.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मुझे इस तरह की पारिवारिक कहानियां पसंद हैं.' तीसरे यूजर ने कहा, 'ओह, ये बहुत पसंद आया. ये काफी प्यारा है.'

वायरल हुआ SpiceJet के पायलट का शायराना अंदाज

Advertisement
Advertisement