किसी विमान में उड़ते हुए आकाश में अक्सर मौसम के दुर्लभ नजारे देखने को मिल जाते हैं. अगर आप खुशनसीब हुए तो उसे कैमरे में कैद करने में सफल होते हैं वरना ऐसा कुछ बस याद में बस कर रह जाता है. हाल में फ्लोरिडा के टाम्पा में मैकडिल वायु सेना बेस पर तैनात पायलटों ने आकाश में जो देखा वह बिल्कुल आम नहीं था. अच्छी बात यह है कि वह इसे कैमरे में कैद कर सके.
आकाश में उल्टी बिजली
यह असामान्य नजारा जो उलटी बिजली जैसा दिखता है, 28 अगस्त को आसमान में तब दिखा था जब राज्य में भयानक तूफान इडालिया आया था. सेंट एल्मोज फायर के नाम से जानी जाने वाली एक दुर्लभ मौसम संबंधी घटना को फ्लोरिडा के टाम्पा में मैकडिल वायु सेना बेस पर तैनात पायलटों द्वारा कैमरे में कैद किया गया था.
'जितना खतरनाक, उतना ही खूबसूरत भी'
सेंट एल्मोज फायर एक अनोखी मौसम घटना है जो वायुमंडलीय विद्युत क्षेत्र के भीतर चमकदार प्लाज्मा उत्पन्न करती है. मैकडिल एयर फोर्स बेस पर 50वें एयर रिफ्यूलिंग स्क्वाड्रन के पायलट्स ने आने वाले तूफान को लेकर बचाव कार्य के दौरान इस मनोरम घटना का वीडियो बनाया. ये नजारा जितना खतरनाक है उतना ही खूबसूरत भी.
'मानो आसमान में किसी ने कलाकारी की'
ये ऐसा है जैसे आसमान में में किसी ने कलाकारी की हो. जिस समय फुटेज लिया गया, उस समय तूफान इडालिया को कैटेगरी 2 के तूफान के रूप में क्लासीफाई किया गया था. हालाँकि, इसकी तीव्रता बढ़ती गई और कैटेगरी 3 के तूफान के रूप में इसने दस्तक दी. राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने भविष्यवाणी की थी कि इडालिया बुधवार तड़के जमीन पर पहुंचने तक संभावित रूप से "बेहद खतरनाक" कैटेगरी 4 तूफान में विकसित हो सकता है.
तूफान के कारण हवाई अड्डे बंद
फ्लोरिडा में टाम्पा, क्लियरवॉटर और टालहासी के हवाई अड्डों ने शक्तिशाली तूफान के कारण ऑपरेशन बंद कर दिया है. फ्लोरिडा के जैक्सनविले और सारासोटा के हवाई अड्डों के साथ-साथ जॉर्जिया के सवाना में आने-जाने वाली बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.