एक पायलट ने महज तीन साल के अंदर अपना प्लेन बनाकर तैयार कर लिया. उन्होंने प्लेन कैसे तैयार किया, इसका पूरा प्रोसेस उन्होंने क्रमवार तरीके से सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस 'सेल्फमेड' हवाई जहाज ने पहली सफल उड़ान 11 अगस्त 2022 को भरी थी. लेकिन अब तक यह हवाई जहाज 20 बार उड़ान भर चुका है.
इजरायल के रहने वाले 34 साल के पायलट रॉय बेन अनत (Roy Ben Anat) हमेशा से ही अपना एयरक्राफ्ट (हवाई जहाज) चाहते थे. रॉय बेन अनत से इस खास हवाई जहाज को लेकर आज तक से बात की. रॉय ने कहा कि इस हवाई जहाज को बनाने का खर्चा करीब 90 लाख रुपए आया. इस प्लेन को वे अब तक 20 बार उड़ा उड़ा चुके हैं. इसकी मैक्सिमम स्पीड 360 किलोमीटर प्रति घंटा है. प्लेन में एक बार में 80 लीटर फ्यूल भरा जा सकता है. हवाई जहाज ढाई घंटे में 670 किलोमीटर की दूरी तय कर लेता है.
आखिर यह प्लेन क्यों बनाया? इस पर रॉय ने कहा कि वह हमेशा से ही खुद का हवाई जहाज चाहते थे, यही वजह थी कि उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए इसे बनाया. रॉय ने बताया कि शुरुआत में उन्हें हवाई जहाज बनाने की लागत 4 करोड़ रुपए पता चली. फिर उन्होंने खुद ही वर्कशॉप में काम शुरू कर दिया. करीब तीन साल की मेहनत के बाद उन्होंने हवाई जहाज को तैयार कर दिया. रॉय ने पहली सफल उड़ान 11 अगस्त 2022 को भरी थी. रॉय ने कहा इस हवाई जहाज को बनाने में उनके पिता ने भी पूरा सपोर्ट किया.
प्लेन बनाने के प्रोसेस को किया डॉक्यूमेंट
रॉय बेन अनत ने सेल्फमेड हवाई जहाज को बनाने का पूरा प्रोसेस यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर डॉक्यूमेंट किया है. इसके अलावा उनका एरियल फोटोग्राफी, ड्रोन का भी बिजनेस है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 12 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
रॉय ने कहा कि इस हवाई जहाज को केवल इजरायल में ही यूज कर सकते हैं, दूसरे देश में ले जाने की इसे परमिशन नहीं है.