scorecardresearch
 

क्रैश होकर झील में गिरा विमान, यूं निकला पायलट

मेंटेनेंस के बाद पायलट एक प्लेन को टेस्ट-फ्लाई के लिए ले गया. इसी दौरान उसमें खराबी आ गई. जान बचाने के लिए पायलट ने प्लेन को एक झील में क्रैश-लैंड करवा दिया.

Advertisement
X
पैडलबोर्डर्स ने बचाई पायलट की जान (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)
पैडलबोर्डर्स ने बचाई पायलट की जान (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टेस्ट-फ्लाई के लिए गया था पायलट
  • क्रैश के बाद पानी में आधा डुबा दिखा प्लेन

उड़ान के दौरान एक प्लेन में खराबी आ गई. जान बचाने के लिए पायलट ने उसे एक झील में क्रैश लैंड करवा दिया. पायलट बुरी तरह से घायल हो गया था. उसकी मौत भी हो सकती थी. लेकिन तभी कुछ लोग उसके लिए मसीहा बनकर सामने आएं.

Advertisement

मामला अमेरिका का है. टेक्सास पार्क्स और वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट के गेम वार्डेन, निकोलस कॉम्पटन एक प्लेन टेस्ट-फ्लाई कर रहे थे. उड़ान से पहले प्लेन का रूटीन मेंटेनेंस भी हुआ था. इसके बावजूद उड़ान के दौरान प्लेन में खराबी आ गई. पायलट ने इसके बारे में रिपोर्ट भी किया.

आखिर में पायलट ने सेंट्रल ऑस्टिन के एक लेडी बर्ड झील में प्लेन को लैंड कराने की कोशिश की, और वह पानी में ही क्रैश हो गया. पायलट की किस्मत अच्छी थी. झील में एक पैडलबोर्डर्स का ग्रुप मौजूद था, उन लोगों ने प्लेन को गिरते देखा.

Pilot rescued

वे लोग प्लेन के पास पहुंचे. फिर उन लोगों ने पायलट को बोर्ड पर लिटा दिया और धक्का देकर वे लोग उसे किनारे तक ले गए. यहां पहले से ही डॉक्टरों की टीम उनके इलाज के लिए मौजूद थी. पायलट को गंभीर चोट लगी थी, इसलिए उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया.

Advertisement
Pilot rescued

निकोलस को बचाने वाले एक शख्स ने ऑस्टिन टीवी स्टेशन KXAN से बातचीत में कहा- मैं जब वहां पहुंचा तो पायलट होश में था. इसलिए मैं बिना कुछ सोचे उसे झील के किनारे तक ले जाने लगा ताकि उसे मेडिकल सर्विस मिल सके.

Pilot rescued

इस घटना का एरियल फुटेज भी सामने आया है. जिसमें प्लेन पानी की सतह पर आधी डुबी दिखती है. फिर बाद में पायलट को हॉस्पिटल ले जाने की तस्वीरें भी सामने आई हैं. लोग सोशल मीडिया पर पायलट की सलामती की दुआं मांगते दिखे.

Advertisement
Advertisement