एक अमेरिकी पायलट (USA Pilot) की दरियादिली सुर्खियों में है. उसकी वजह से प्लेन (Plane) से पहली बार अकेले यात्रा कर दो बच्चों को ये सफर जिंदगी भर याद रहेगा. दरअसल, बच्चों को अंदाजा भी नहीं था प्लेन में उनके साथ कुछ ऐसा होगा, जो उनके सफर को यादगार बना देगा. बच्चों की मां को भी इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. आइए जानते हैं पूरा मामला..
'मिरर यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 वर्षीय जेन व्हाइट (Jen White) अपने बेटे ग्रांट (8) और बेटी फेथ (6) को कोलोराडो एयरपोर्ट पर विदा करने आई. दोनों वाशिंगटन के लिए उड़ान भरने वाले थे. ग्रांट और फेथ की ये पहली यात्रा थी, जिसमें वो अकेले सफर कर रहे थे. ऐसे में मां जेन व्हाइट काफी नर्वस थी.
बच्चों के प्लेन में बैठने के बाद जेन व्हाइट उन्हें बाय कहने के लिए खड़ी थी. लेकिन तभी व्हाइट को वो दिखा जिसे देख वह हैरान रह गई. दरअसल, उनका बच्चा प्लेन के कॉकपिट (Cockpit) में बैठा था. वह कॉकपिट से हाथ हिलाकर उसे बाय कर रहा था.
प्लेन में बच्चे को पैसेंजर सीट की जगह कॉकपिट में देखकर जेन व्हाइट हैरान रह गई. हालांकि, अगले ही पल जब उसे पता चला कि पायलट ने खुद ही बच्चों को कॉकपिट में बिठाया है तो उसे माजरा समझ गया. उसने कॉकपिट से बच्चे की हाथ हिलाते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
बताया गया कि जब पायलट को पता चला कि बच्चे अकेले यात्रा कर रहे हैं और इसे लेकर उनकी मां काफी फिक्रमंद है, तो उसने बच्चों कॉकपिट में बिठा लिया. ताकि वो अपनी मां को बाय कह सके. पायलट के इस दिल छू लेने वाले काम की लोग तारीफ कर रहे हैं.