scorecardresearch
 

महाराष्‍ट्र के गांव ने की अनोखी पहल, पूरे इलाके में CCTV

लगातार बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी लगाने की मांग तो महानगरों में भी होती है. यह अलग बात है कि कहीं सीसीटीवी कैमरे लगते नहीं हैं, तो कहीं लगने के बाद ये काम ही नहीं करते. ऐसे हालात में महाराष्‍ट्र के एक गांव ने नई पहल की है, जहां पूरे इलाके में ही सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो: CCTV कैमरा
फाइल फोटो: CCTV कैमरा

लगातार बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी लगाने की मांग तो महानगरों में भी होती है. यह अलग बात है कि कहीं सीसीटीवी कैमरे लगते नहीं हैं, तो कहीं लगने के बाद ये काम ही नहीं करते. ऐसे हालात में महाराष्‍ट्र के एक गांव ने नई पहल की है, जहां पूरे इलाके में ही सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित पिम्पलगांव बसवंत गांव राज्य का ऐसा पहला गांव हो गया है, जहां समूचे इलाके सीसीटीवी कैमरे से लैस हैं.

अंगूर और प्याज बाजार के केंद्र के रूप में मशहूर इस गांव में करीब 155 कैमरे लगाए गए हैं. सरपंच नंदू गागुरडे ने संवाददाताओं को जानकारी दी कि ग्राम पंचायत ने सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 6 लाख रुपये खर्च किए हैं.

बहरहाल, नई पहल करके इस गांव ने देश के बाकी गांवों के सामने एक बेहतरीन मिसाल तो पेश कर ही दी है.

Advertisement
Advertisement