scorecardresearch
 

बार्बी का गजब क्रेज, अब गुलाबी रंग के ताबूत खरीद रहे लोग, बताए जा रहे ये फायदे

बार्बी डॉल को लेकर हमेशा से ही लोगों में क्रेज देखा गया है. अब लोग बार्बी के थीम वाले गुलाबी रंग के ताबूत भी खरीद रहे हैं. इनकी सेल हर दिन बढ़ रही है. लोग इसे खरीदने के लिए कंपनियों को फोन कर रहे हैं.

Advertisement
X
गुलाबी रंग के ताबूत खरीद रहे लोग (तस्वीर- James Press, Twitter)
गुलाबी रंग के ताबूत खरीद रहे लोग (तस्वीर- James Press, Twitter)

लोगों में बार्बी को लेकर हमेशा से ही क्रेज रहा है. इसकी फिल्म रिलीज होने के बाद तो बार्बी की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. मगर ये इस हद तक भी चली जाएगी, इस बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा. बार्बी के ड्रीमहाउस तो आपने बिकते हुए देखे होंगे, लेकिन उसके ताबूत भी मिल रहे हैं. मतलब लोग मरने के बाद भी ये चाहत रख रहे हैं कि उनका अंतिम संस्कार बार्बी थीम पर हो. 

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हॉलीवुड एक्ट्रेस, स्क्रीनराइटर और डायरेक्टर ग्रेटा गेरविग की बार्बी फिल्म आने के बाद लोगों में इसका क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. गुलाबी रंग की कमी पड़ रही है. अब इस ट्रेंड में अंतिम संस्कार कराने वाले फ्यूनेरल होम भी कूद पड़े हैं. ये बार्बी थीम वाले ताबूतों की बिक्री कर रहे हैं. लोग इस डॉल के प्रति अपने क्रेज को जिंदा रहने के साथ साथ मौत के बाद भी जारी रखना चाहते हैं. 

कैसे किया जा रहा प्रचार?

इन गुलाबी ताबूतों के प्रचार वाले क्लिप में कहा गया है, 'ये ताबूत, अपने आकर्षक चमकीले गुलाबी रंग के साथ, उन अविस्मरणीय क्षणों के स्पार्क और एनर्जी को रिप्रेजेंट कर रहा है, जो उन्होंने अपने जीवन में जिए थे. यह एक रिमाइंडर है कि हमारी कहानियां याद रखने योग्य हैं और रंग, जीवंतता के साथ मनाई जानी चाहिए. ये श्रद्धांजलि प्रेम, रंगों और अविस्मरणीय यादों से भरे उत्सव जैसी हों.' इसके अलावा ओलिवारेस फ्यूनरल होम नामक कंपनी अपने "बार्बी हाउस" ताबूत का प्रचार इस नारे के साथ कर रही है- 'तो आप बार्बी की तरह आराम कर सकते हैं.'

Advertisement

इन देशों में हो रही लॉन्चिंग

मेक्सिको, अल साल्वाडोर और पूरे लैटिन अमेरिका में फ्यूनरल होम भी ट्रेंडी गुलाबी रंग के ताबूत लॉन्च कर रहे हैं. वो लोगों को बोल रहे हैं कि उनके प्रियजन हमेशा गुलाबी रंग की तरह सुंदर रहें. एक फ्यूनरल होम का कहना है कि फिल्म के रिलीज होने के बाद वो गुलाबी रंग के ताबूतों पर 30 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रहे हैं. इसका कहना है, 'हम गुलाबी ताबूत का प्रचार करना चाहते थे क्योंकि यह एक चलन बन गया है और लोग हमसे संपर्क कर रहे हैं. जिन 40 लोगों ने इसके बारे में पूछा उनमें से कम से कम 10 के साथ हमने कॉन्ट्रैक्ट किया है. हमारा स्टॉक भी खत्म हो गया है.'

ट्रेन में पत्नी के शव के साथ किया 500 km का सफर

Advertisement
Advertisement