scorecardresearch
 

'प्लेन क्रैश होगा, सभी मारे जाएंगे', फ्लाइट में महिला पैसेंजर की हरकत पर भड़के लोग

महिला पैसेंजर कहती है कि उम्मीद करती हूं कि प्लेन क्रैश हो जाए और सारे यात्री मारे जाएं. उसकी इस हरकत पर लोग हैरान रह गए. यूजर्स उसे जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. ये घटना अमेरिका के एक एयरलाइंस की है.

Advertisement
X
फ्लाइट में महिला यात्री की हरकत से भड़के लोग (सांकेतिक फोटो- गेटी)
फ्लाइट में महिला यात्री की हरकत से भड़के लोग (सांकेतिक फोटो- गेटी)

सोशल मीडिया पर प्लेन में सवार एक महिला पैसेंजर का वीडियो सुर्खियों में है. उसकी हरकत देखकर हर कोई हैरान रह गया. साथी यात्री तो सकते में आ गए. वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने महिला को खरी-खोटी सुनाई है और उसकी जमकर आलोचना की है. मामला अमेरिका के लास वेगास का है. 

Advertisement

दरअसल, स्पिरिट एयरलाइंस (Spirit Airlines) की फ्लाइट से एक महिला को उतार दिया गया था. इस बात से वो खफा हो गई. उतरते वक्त उसने प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की कामना की. साथ ही चिल्लाते हुए कहा कि हादसे में सभी यात्री मारे जाएंगे. उसकी बात सुनकर वहां मौजूद लोग चौंक गए. वीडियो में एक जगह महिला कहती है कि यदि आप मेरी स्थिति में होते तो वही काम करते. 

इस बीच किसी यात्री ने महिला की इस हरकत का वीडियो बना लिया और उसे टिकटॉक पर अपलोड कर दिया. जहां इसे अब तक 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में महिला को चिल्लाकर कहते हुए सुना जा सकता है- उम्मीद करती हूं फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगी और आप सभी मारे जाएंगे. 

nypost की रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि महिला और उसके एक साथी को विमान से क्यों उतारा गया था. हालांकि, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. वीडियो में एक पुरुष और महिला को विमान से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है. वहीं, सीट में बैठे दूसरे यात्री उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो में फ्लाइट के पायलट को कॉकपिट से बाहर निकलते हुए भी दिखाया गया है. फ्लाइट में शोर-शराबा सुनाई दे रहा है. वीडियो पर बहुत सारे यूजर्स ने रिएक्ट किया. एक यूजर ने लिखा- महिला को ऐसे कड़वे शब्द नहीं बोलने चाहिए. दूसरे ने कहा- यात्रा के दौरान ऐसी कामना, शर्मनाक. तीसरे यूजर ने लिखा- कल्पना कीजिए कि अगर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया होता तो.  


Gurugram: 5 लाख की बाइक पर दूध क्यों बेचता है ये शख्स? जानें वजह

Advertisement
Advertisement