scorecardresearch
 

Plane Crash: 'मुझसे शादी करोगी' लिखा बैनर लेकर उड़ रहा था विमान, अचानक इंजन हो गया खराब और..

इस हादसे (Plane Crash) में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि पायलट बुरी तरह घायल हो गया. ये विमान एक बैनर लेकर उड़ान भर रहा था. बैनर विमान के बाहर लहरा रहा था, जिसमें शादी का प्रपोजल लिखा हुआ था.

Advertisement
X
प्लेन की फोटो (क्रेडिट- Facebook)
प्लेन की फोटो (क्रेडिट- Facebook)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कनाडा में हुआ विमान हादसा
  • एक यात्री की मौत, पायलट घायल

कनाडा (Canada) में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) हो गया. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि पायलट बुरी तरह घायल हो गया. ये विमान एक बैनर लेकर उड़ान भर रहा था. बैनर विमान के बाहर लहरा रहा था, जिसमें शादी का प्रपोजल लिखा हुआ था. लेकिन इसी बीच विमान हादसे का शिकार हो गया.  

Advertisement

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये विमान हादसा मानट्रियल (Montreal) शहर में हुआ. हादसे को लेकर कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा कि Cessna-172 विमान एक बैनर लेकर उड़ रहा था. उस बैनर पर 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी' लिखा हुआ था. 

विमान जब हवा में था तभी कथित तौर पर उसके इंजन में खराबी आ गई. जिसके बाद वो अचानक से जमीन पर आ गिरा और आग की लपटों में घिर गया. इस दर्दनाक हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और पायलट घायल हो गया. पायलट की पहचान हवाई विज्ञापन एजेंसी एरोग्राम के मालिक जियान पिएरो सियाम्बेला (Gian Pierro Ciambella) के रूप में हुई है.  

दुर्घटना के कारणों का पता करने के लिए दो जांचकर्ताओं को घटनास्थल पर भेजा गया. बताया गया कि विमान में दो लोग ही सवार थे. जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. 

Advertisement

मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि विमान दुर्घटनाग्रस्त (Canada Plane Crash) होने के बाद घटनास्थल के पास काले धुएं का गुबार दिखाई दिया. कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई. जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंचती, सबकुछ खाक हो चुका था. 

Advertisement
Advertisement