scorecardresearch
 

पल भर में आग का गोला बना उड़ता विमान, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर- VIDEO

इस देश के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. हजारों की संख्या में लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, जबकि बड़ी संख्या में लोग अब भी फंसे हुए हैं. आग बुझाने और लोगों की निकासी की कोशिश हो रही है.

Advertisement
X
विमान क्रैश का वीडियो वायरल हुआ (तस्वीर- UKNIP)
विमान क्रैश का वीडियो वायरल हुआ (तस्वीर- UKNIP)

सोशल मीडिया पर विमान क्रैश होने का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये हादसा ग्रीस में हुआ है. इस देश में जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. ये विमान उसी आग को बुझाने का काम कर रहा था. मगर पेड़ों के ऊपर से गुजरते हुए ये सीधा क्रैश हो गया. वीडियो के आखिर में विमान में जोरदार धमाका देखा गया है. इस घटना में एयर फोर्स के दो पायलट की मौत की खबर है. विमान के वायरल वीडियो को देख लोग काफी हैरानी जता रहे हैं.

Advertisement

आग के कारण इलाके में हजारों लोग फंसे हुए हैं. उन्हें सुरक्षित निकालने का काम किया जा रहा है. मृतक पायलटों की पहचान 34 साल के क्रिस्टोस मॉलास और 27 साल के पेरिकलिस स्टेफानिडिस के तौर पर हुई है. इन्हें इविया द्वीप के दक्षिणी सिरे पर प्लैटैनिस्टोस के पास झाड़ियों की आग बुझाने के लिए भेजा गया था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पीले रंग का कैनेडायर CL-215 विमान सुलगती झाड़ियों पर पानी गिराने का काम करता है, फिर वो नीचे की तरफ तेजी से गिर जाता है.

कंट्रोल से बाहर हो गया था विमान 

वीडियो में विमान के विंग का हिस्सा भी पेड़ से टकराने के बाद गिरता नजर आ रहा है. इसके बाद विमान घूमता हुआ जमीन पर गिर जाता है. जिससे वहां जोरदार धमाका होता है. पायलट विमान को कंट्रोल नहीं कर पा रहा था और विमान एक पहाड़ी के पीछे गायब होते देखा गया. इसके बाद एक आग का गोला और धुंए का बादल नजर आता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- इस देश में बंद हो रहे हजारों ब्यूटी सलून, महिलाओं से सजने संवरने का अधिकार छिना! 

आग बुझाने के लिए आसपास कई हेलिकॉप्टर भी मौजूद थे. इनमें से एक ने जलते हुए मलबे को बुझाने के लिए उस पर पानी गिराया और दूसरा कथित तौर पर क्रैश विमान में बैठे क्रू मेंबर्स की तलाश करने के लिए नीचे उतरा. ग्रीस के कुछ हिस्सों में तापमान 40C से ऊपर पहुंच गया है. 12 गांवों और कई होटलों से अब तक 16,000 से अधिक लोगों को जमीन के रास्ते और 3,000 लोगों को समुद्र के रास्ते निकाला गया है.

Video: कार डिवाइडर से टकराई और पलटकर चकनाचूर हो गई

Advertisement
Advertisement