सोशल मीडिया पर विमान क्रैश होने का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये हादसा ग्रीस में हुआ है. इस देश में जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. ये विमान उसी आग को बुझाने का काम कर रहा था. मगर पेड़ों के ऊपर से गुजरते हुए ये सीधा क्रैश हो गया. वीडियो के आखिर में विमान में जोरदार धमाका देखा गया है. इस घटना में एयर फोर्स के दो पायलट की मौत की खबर है. विमान के वायरल वीडियो को देख लोग काफी हैरानी जता रहे हैं.
आग के कारण इलाके में हजारों लोग फंसे हुए हैं. उन्हें सुरक्षित निकालने का काम किया जा रहा है. मृतक पायलटों की पहचान 34 साल के क्रिस्टोस मॉलास और 27 साल के पेरिकलिस स्टेफानिडिस के तौर पर हुई है. इन्हें इविया द्वीप के दक्षिणी सिरे पर प्लैटैनिस्टोस के पास झाड़ियों की आग बुझाने के लिए भेजा गया था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पीले रंग का कैनेडायर CL-215 विमान सुलगती झाड़ियों पर पानी गिराने का काम करता है, फिर वो नीचे की तरफ तेजी से गिर जाता है.
Breaking News: Firefighting Plane Crash on Greek Island of Euboea. 🚒🔥
— X-WarFootages🇺🇦🌍 (Official) (@WarFootages23) July 25, 2023
Video Captures Dramatic Incident. #PlaneCrash #FirefightingPlane #GreekIsland #Euboea #BreakingNews #EmergencyResponse #FirefightingEfforts #DisasterVideo #Rhodes #TragicIncident #Greece #Wildfire pic.twitter.com/yEh4q1WV4e
कंट्रोल से बाहर हो गया था विमान
वीडियो में विमान के विंग का हिस्सा भी पेड़ से टकराने के बाद गिरता नजर आ रहा है. इसके बाद विमान घूमता हुआ जमीन पर गिर जाता है. जिससे वहां जोरदार धमाका होता है. पायलट विमान को कंट्रोल नहीं कर पा रहा था और विमान एक पहाड़ी के पीछे गायब होते देखा गया. इसके बाद एक आग का गोला और धुंए का बादल नजर आता है.
यह भी पढ़ें- इस देश में बंद हो रहे हजारों ब्यूटी सलून, महिलाओं से सजने संवरने का अधिकार छिना!
आग बुझाने के लिए आसपास कई हेलिकॉप्टर भी मौजूद थे. इनमें से एक ने जलते हुए मलबे को बुझाने के लिए उस पर पानी गिराया और दूसरा कथित तौर पर क्रैश विमान में बैठे क्रू मेंबर्स की तलाश करने के लिए नीचे उतरा. ग्रीस के कुछ हिस्सों में तापमान 40C से ऊपर पहुंच गया है. 12 गांवों और कई होटलों से अब तक 16,000 से अधिक लोगों को जमीन के रास्ते और 3,000 लोगों को समुद्र के रास्ते निकाला गया है.