scorecardresearch
 

Live Video: तेज रफ्तार ट्रेन ने प्लेन के परखच्चे उड़ाए, बाल-बाल बचा पायलट

Train-Plane Crash Video: प्लेन रेल की पटरी पर क्रैश होकर पड़ा था. उसका पायलट प्लेन के अंदर ही लहूलुहान हालत में फंसा था. तभी सामने से तेज रफ्तार में ट्रेन आ गई. 

Advertisement
X
फोटो: @LAPDHQ/ट्विटर
फोटो: @LAPDHQ/ट्विटर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तकनीकी खराबी से क्रैश हुआ प्लेन
  • रेलवे ट्रैक पर आकर गिरा प्लेन
  • ट्रेन की टक्कर से उड़े प्लेन के परखच्चे

Plane Crash On Train Track: अमेरिका के कैलिफोर्निया में प्लेन और ट्रेन की टक्कर का फिल्मी सीन दिखाई दिया, जो स्क्रिप्टेड नहीं होकर असल था. दरअसल, एक प्लेन रेल की पटरी पर क्रैश होकर पड़ा था. उसका पायलट प्लेन के अंदर ही लहूलुहान हालत में फंसा था. तभी सामने से तेज रफ्तार में ट्रेन आ गई.

Advertisement

ऐसे में जब रेलवे की पटरी पर क्रैश होकर पड़े प्लेन को रेस्क्यू करने में जुटे पुलिसवालों ने देखा कि सामने से धड़धड़ाती हुई ट्रेन आ रही है तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने पूरी ताकत झोंक पायलट की जान बचाने की कोशिश की. इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी की आंखे फटी रह गईं.

रेलवे ट्रैक पर क्रैश हो गया था प्लेन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक छोटा प्लेन कैलिफोर्निया के पैकोइमा से उड़ा था, लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के चलते वो रनवे से उड़ते ही पास के एक रेलवे ट्रैक पर क्रैश हो गया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Plane Crash Video) पर वायरल हो रहा है, जिसमें क्रैश हुए विमान को पटरियों पर गिरा देखा जा सकता है.

कुछ पुलिसवाले ट्रेन आने से पहले पायलट को उससे निकालने के लिए जूझते हुए दिखाई देते हैं. वीडियो में दूसरी तरफ से ट्रेन भी आती हुई नजर आ रही है. लेकिन इससे पहले कि ट्रेन क्रैश हुए विमान समेत पायलट को उड़ा दे पुलिसवाले घायल पायलट को बाहर निकालने में कामयाब हो जाते हैं. हालांकि, ट्रेन की टक्कर से विमान के परखच्चे उड़ जाते हैं.

Advertisement

इस घटना का वीडियो पुलिसवालों के कंधे पर लगे कैमरे में लाइव रिकॉर्ड हो गया, जिसे देखकर किसी का भी दिल कांप जाएगा. जाहिर है अगर पुलिसवाले पायलट को रेस्क्यू कर बाहर नहीं निकाल लेते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. खुद लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग ने इस घटना का वीडियो शेयर कर पुलिसकर्मियों की तारीफ की है. 

Advertisement
Advertisement