scorecardresearch
 

हजारों फीट की ऊंचाई पर खुल गया फ्लाइट का दरवाजा, उड़ने लगीं चीजें

प्‍लेन के टेकऑफ होने के कुछ देर बाद ही दरवाजा खुल गया. इसके बाद कई यात्रियों का सामान नीचे गिर गया. राहत की बात यह रही कि प्‍लेन में सवार किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
रूस में अचानक खुल गया एक प्‍लेन का दरवाजा (Credit:social media/e2w)
रूस में अचानक खुल गया एक प्‍लेन का दरवाजा (Credit:social media/e2w)

उड़ान के दौरान एक प्‍लेन का दरवाजा अचानक खुल गया. इससे प्‍लेन में सवार 25 यात्री और क्रू मेंबर्स की जिंदगी अधर में लटक गई. प्‍लेन ने दुनिया के सबसे ठंडे इलाके से उड़ान भरी थी. मगन नाम की जिस जगह से प्‍लेन टेकऑफ हुआ वहां का तापमान -41 डिग्री सेल्सियस था. अचानक दरवाजा खुलने की वजह से यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई.

Advertisement

'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरो एंटोनोव-26 प्‍लेन (AN-26 plane) ने रूस के साइबेरियाई इलाके याकुतिया के मगन से 9 जनवरी को उड़ान भरी थी, प्‍लेन को मगाडन (Magadan) जाना था. इसी दौरान प्‍लेन का दरवाजा खुल गया. प्‍लेन में ही मौजूद एक यात्री ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. 

प्‍लेन का जो दरवाजा खुला था वह सामान को उतारने और चढ़ाने के लिए यूज होता है. जैसे ही यह दरवाजा खुला, प्‍लेन के अंदर के पर्दे तेज रफ्तार हवा की वजह से उड़ने शुरू हो गए. यात्री भी कड़ाके की ठंड की वजह से कांपने लगे. 

प्‍लेन में मौजूद यात्री ने दरवाजा खुलने का वीडियो रिकॉर्ड किया (Credit: social media/e2w))

इमरजेंसी सिचुएशन देखते हुए पायलट ने इस प्‍लेन को मगन में लैंड कराने का फैसला किया. प्‍लेन सुरक्षित तौर पर लैंड तो हो गया. लेकिन, इस नाटकीय घटना से प्‍लेन के अंदर का तापमान बेहद कम हो गया. मगन से जब प्‍लेन ने उड़ान भरी थी तो तापमान -41 डिग्री सेल्सियस था. 

Advertisement

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि प्‍लेन में सवार सभी 25 लोगों की जान बचा ली गई है. किसी भी शख्‍स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. हालांकि, प्‍लेन में सवार कुछ लोगों की कैप जरूर उड़ गईं. वहीं, एक दूसरी रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कई यात्रियों के सामान भी इस घटना की वजह से गिर गए.

तो नीचे गिर जाता एक यात्री
घटना का एक दूसरा वीडियो 112 न्‍यूज आउटलेट ने शेयर किया, इसमें दिख रहा है कि प्‍लेन में मौजूद यात्रियों की ठंड की वजह हालत खराब हो गई. इस वीडियो में एक यात्री कह रहा है कि एक शख्‍स तो हवा में उड़कर बाहर ही जाने वाला था. 

1986 में बंद हो चुका है इस प्‍लेन का प्रोडक्‍शन
एक एविएशन एक्‍सपर्ट ने बताया कि AN-26 मॉडल के ट्विन इंजन वाले प्‍लेन अब यूज नहीं होते हैं. एक्‍सपर्ट भी प्‍लेन के लॉकिंग सिस्‍टम फेल होने की वजह से हैरान नजर आए. इस मामले की जांच की जा रही है. इस प्‍लेन को सोवियत संघ ने 1970 में बनाया था, 1986 में इस प्‍लेन का निर्माण बंद कर दिया गया था. 

दुनिया का सबसे ठंडा शहर है मगन 
'मिरर' की रिपोर्ट में बताया गया है प्‍लेन ने मगन नाम के इलाके से उड़ान भरी थी. यह दुनिया का सबसे ठंडा शहर है. यह शहर याकुतिया इलाके की राजधानी भी है. यहीं बाद में प्‍लेन ने इमरजेंसी लैंडिंग भी की. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement