scorecardresearch
 

फिर उसी 'फ्लेवर' में लौट रही है प्लेब्वॉय मैग्जीन...

प्लेब्वॉय मैग्‍जीन पर पिछले साल जिस कारण से बैन लगा था, उसी को लेकर मैग्‍जीन फिर वापस लौट रही है. जानिए क्या  है पूरा मामला...

Advertisement
X
प्‍लेब्‍वॉय मैग्‍जीन
प्‍लेब्‍वॉय मैग्‍जीन

Advertisement

प्लेब्वॉय मैग्जीन एक बार फिर लौट रही है. उसी फ्लेवर में, जिसके लिए उसे जाना जाता था और बैन भी लगाया गया था. इस मैग्जीन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर ये जानकारी दी है.

ट्वीट में लिखा गया है, #NakedIsNormal. इस हैशटैग के साथ ही इस मैग्जीन के अप्रैल माह के कवर को भी लॉन्‍च किया गया है. इसमें एक मॉडल की न्यूड तस्वीर है.

गौरतलब है कि पिछले साल इस मैग्जीन पर बैन लगा दिया गया था, जिसका कारण न्यूडिटी था. जिसके बाद मैग्जीन ने न्यूड तस्वीरें ना छापने की बात कही थी लेकिन अब मैग्जीन ने घोषणा कर दी है कि अप्रैल अंक से वह अपने पुराने फ्लेवर में फिर से दिखेगी. उम्मीद की जा रही है कि इस अंक में मैग्जीन में पहले की तरह कई न्यूड फोटोज इस्तेमाल की जाएंगी.

Advertisement
Advertisement