प्लेबॉय की एक मॉडल अपनी 'शादी' को लेकर सुर्ख़ियों में है. मामले में दिलचस्प ये है कि मॉडल ने 'खुद' से शादी की है और ऐसा करने के पीछे उसने जो कारण बताए हैं, वो भी कम चौकाने वाले नहीं हैं. बताया जा रहा है कि फैसले को यादगार बनाने के लिए मॉडल ने अपने आपको एक महंगी अंगूठी भी गिफ्ट की है.
35 साल की ब्राजीलियाई मॉडल जनैना प्राजेरेस को उनकी बला की खूबसूरती के कारण अभी हाल ही में प्लेबॉय ने 'परफेक्ट वुमन' चुना है. भले ही जनैना परफेक्ट वुमन बनी हों लेकिन बावजूद इसके, उनके लिए अपने सपनों का राजकुमार ढूंढना आसान नहीं था.
जनैना स्वतंत्र महसूस करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने खुद से शादी कर ली. उस पल को यादगार बनाने के लिए, जनैना ने अपने लिए 67 लाख की अंगूठी भी खरीदी है.
जनैना के मुताबिक, 'बहुत से लोग सोचते हैं कि हम दूसरों की मदद से अच्छी चीजें हासिल करते हैं, लेकिन मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि मैंने आज तक जो कुछ भी हासिल किया है, वह अपनी मेहनत से हासिल किया है.
जनैना ने यह भी दावा किया कि यह सेल्फ लव के लिए हैं, क्योंकि वह खुद को एक महिला के रूप में महत्व देती है और जानती है कि उन्हें क्या चाहिए.
मॉडल के अनुसार, 'मुझे एहसास हुआ कि, वास्तव में खुश और पूर्ण होने के लिए, मुझे पहले खुद से बिना शर्त प्यार करने की ज़रूरत है और इस लिए मैंने खुद को अंगूठी गिफ्ट की. यह अंगूठी मेरे साथ ठोस संबंध का प्रतीक है.
खुद से की गयी शादी पर बात करते हुए इस पॉपुलर प्लेबॉय मॉडल ने ये भी कहा कि उसके लिए यह सेल्फ डिस्कवरी की एक प्रक्रिया है. मॉडल ने यह भी दावा किया कि प्लेबॉय द्वारा 'परफेक्ट वुमन' नामित किए जाने के बाद से उसका जीवन पूरी तरह से बदल गया है.
अपनी उपलब्धि के बारे में बात करते हुए, जनैना ने कहा कि, 'जब मुझे इसके बारे में पता चला तो मैं बहुत खुश हुई. पहले तो मुझे इस पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन फिर धीरे-धीरे मुझे अपनी सुंदरता का एहसास हुआ.' मॉडल ने ये भी कहा कि तब से, मैंने अपनी हर एक क्वालिटी को पहचानने का अभ्यास किया है.
अपनी पास्ट रिलेशनशिप पर बात करते हुए जनैना ने ये भी कहा कि रिलेशनशिप में उन्हें हमेशा ही परेशानियों का सामना करना पड़ा. यहां तक कि पुरुषों को खुश करने के लिए उन्होंने अपने को उनके अनुसार ढाला भी है. लेकिन अब एक आत्मविश्वासी महिला के रूप में उन्हें इसकी परवाह नहीं है.
सेल्फ मैरिज पर तर्क देते हुए जनैना ने ये भी कहा कि, 'मैं इस रिश्ते में खुद को धोखा देने की संभावना नहीं रखती क्योंकि मैं जानती हूं कि मुझे किस बात से दुख होता है और मैं समझती हूं कि मुझे क्या चाहिए.'